जबलपुर में लोन की किश्त व पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने फांसी लगाई

 जबलपुर में लोन की किश्त व पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने फांसी लगाई
SET News:
जबलपुर।  तिलवारा थाना अतंर्गत ग्राम घाना में लोन की किस्त व पत्नी के मायके जाने से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है| तिलवारा पुलिस ने बताया कि ग्राम घाना निवासी अर्जुन बर्मन और उसकी पत्नी मजदूरी करने जबलपुर जाते थे| लोन की किश्त को  लेकर अर्जुन और उसकी पत्नी वर्षा बर्मन के बीच विवाद होता है जिस कारण लगभग 2 माह पहले वर्षा अपने मायके ग्राम बगरई चरगवां चली गयी है| अर्जुन अपने बच्चों के साथ रह रहा था| इसी सब बातों से परेशान अर्जुन बर्मन ने घर के अंदर वाले कमरे की छत में लगी लकड़ी की बल्ली से लायलोन की रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है|

jabalpur reporter

Related post