जबलपुर: गढ़ा इलाके के दशहरा चल समारोह में दर्दनाक हादसा,पंडाल से लगे ट्रेस गिरने से एक महिला की मौत,15 दर्शनार्थी घायल

जबलपुर के गढ़ा के दशहरा चल समारोह के दौरान करीब शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि 11.30 बजे गुलाआ चौक के सामने बड़ा हादसा हो गया।जहा दुर्गा उत्सव समिति का लगा पंडाल में लगे ट्रेस अचानक भरभराकर चल समारोह में आए लोगो के ऊपर गिर गए। जिससे मौके पर करीब 15 लोग घायल हो गए।जहां ट्रेस गिरने से अफरा तफरी मच गई। वही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला श्वेता वर्मा है जिसकी इलाज के दौरान जबलपुर अस्पताल में मौत हो गई, उनके बच्चे के पैर मे भी गंभीर चोट आई है। वही सूचना पर पहुचीं पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।