जबलपुर में कांग्रेस-भाजपा समर्थक आमने-सामने,कांचघर चल समारोह में विवाद, दोनों पक्षों ने लगाए हवाई फायरिंग के आरोप

 जबलपुर में कांग्रेस-भाजपा समर्थक आमने-सामने,कांचघर चल समारोह में विवाद, दोनों पक्षों ने लगाए हवाई फायरिंग के आरोप
SET News:

जबलपुर। घमापुर थाना अंतर्गत कांचघर में चल समारोह के दौरान शुक्रवार रात कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई और देखते-देखते गाली-गलौज तक नौबत पहुंच गई। हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और विवाद को टाल दिया गया।

नेताओं के समर्थकों के बीच टकराव-
जानकारी के मुताबिक, समारोह के अवसर पर विधायक लखन घनघोरिया और पूर्व विधायक अंचल सोनकर के समर्थकों द्वारा अलग-अलग स्वागत मंच लगाए गए थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुट आमने-सामने आ गए और तनाव की स्थिति बन गई।

हवाई फायरिंग की चर्चा-
घटना के दौरान इलाके में हवाई फायरिंग की चर्चा जोर पकड़ती रही, हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करने से इंकार किया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विवाद के बीच दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग के आरोप लगाए।

मौके पर पहुंचा फोर्स-
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सिटी आयुष गुप्ता और एएसपी अंजना तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति नियंत्रित की। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

होगी सख्त कार्रवाई-
पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय का कहना है कि मामले की जांच जारी है और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एएसपी की पहल पर लखन-अंचल ने संभाला मोर्चा-
तनातनी और तनाव के बाद मौके पर मौजूद एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा की पहल पर विधायक लखन घनघोरिया और पूर्व विधायक अंचल सोनकर ने मंच से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वैचारिक मतभेद हो सकते है लेकिन बात जब विधानसभा की आए तो दोनों साथ हैं।

 

jabalpur reporter

Related post