जबलपुर में दो पक्षों में चले चाकू, घायलों की शिकायत पर मामला दर्ज, पैसे के लेनदेन पर हुआ विवाद

 जबलपुर में दो पक्षों में चले चाकू, घायलों की शिकायत पर मामला दर्ज, पैसे के लेनदेन पर हुआ विवाद
SET News:

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के रांझी थाना क्षेत्र के झंडाचौक पुरानी बस्ती इलाके में पैसे के लेनदेन की बात को लेकर चल रही पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में दोनो तरफ से लाठी- चाकू चल गए। झगड़े में दोनों तरफ से दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों के पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि थाना रांझी में मारपीट में घायलों को उपचार हेतु सिविल अस्पताल रांझी में लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुसिस को राहुल चौधरी उम्र्र 27 वर्ष निवासी झंडाचौक पुरानी बस्ती रांझी ने बताया कि वह मजदूरी करता है शाम को झंडाचौक साहू श्रृंगार की कुलिया में मेन रोड किनारे खड़ा था उसी समय संजू पटैल (लोधी) आकर उससे शराब पीने के लिये एक हजार रूपये मांगने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो संजू पटैल उसके साथ गाली गलौज करते हुये जातिगत शब्दों का प्रयोग कर अपमानित कर चाकू से हमलाकर उसके चेहरे, अंाख के नीचे एवं वायें हाथ की गदेली में चोट पहॅुचा दी और जान से मारने की धमकी दिया। रिपोर्ट पर धारा 119(1), 296, 351(2), बीएनएस तथा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वहीं सिविल अस्पताल रांझी में संजू पटैल उम्र 25 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती विश्वकर्मा मोहल्ला झंडा चौक ने बताया कि टाईल्स का काम करता है शाम को वह साहू श्रंगार की गली रोड किनारे पहुॅचा तभी उसे राहुल चौधरी मिला जिससे उसका पैसों के लेन देन पर से पुराना विवाद चल रहा है, उसने राहुल चोधरी से पुराने पैसे देने को कहा तो राहुल उससे बहस करने लगा और गुस्से में उसकी हत्या करने की नियत से चाकू से हमलाकर उसके वायें हाथ की भुजा, कांख के नीचे एवं पेट में वायें तरफ चोटें पहुॅचा दी। रिपोर्ट पर धारा 109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

jabalpur reporter

Related post