जबलपुर: माढोताल पुलिस ने हत्या के मामले में फरार 4 आरोपियों को 48 घंटे में किया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश बनी हत्या का कारण

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक की हत्या के मामले में फरार चार आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार किया है वही फरार एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है घात लगाकर बैठे बेखौफ पांचो बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर मृतक ईश्वर प्रसाद वंशकार को मौत के घाट उतार दिया। जब दुर्गा समिति के सदस्य बीच-बचाव करने पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया था,
थाना प्रभारी ने दी मामले में जानकारी
माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि मृतक के बेटा देव वंशकार पिता ईश्वर प्रसाद वंशकार उम्र 16 साल गली नंबर 5 राजीव गांधी नगर थाना माढोताल क्षेत्र का निवासी है, जिसे पुलिस को बताया कि ने इसके पिताजी ईश्वर प्रसाद वंशकार बाजू वाली गली में गुटखा लेने को गये थे जो गली मे ही आरोपी फुलवर भट्ट, अरुण भट्ट, अरुण जैन, राज भट्ट , शिवम चक्रवर्ती खड़े हुए थे जिन्होने बिना वजह ही इसके पिताजी को तलवार, पाईप व लात घूंसों से मारपीट करने लगे, जिससे उसके पिता को गंभीर चोटे आई थी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भीड़ को देखकर सभी मौके से भाग गये थे घटना में घायल हुए ईश्वर दास को इलाज के लिए स्वास्तिक अस्पताल गये, हालत गंभीर होने की वजह से मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया जहाँ एंबुलेंस से मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डाक्टरो ने ईश्वर प्रसाद वंशकार को मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची माढो़ताल पुलिस ने आरोपी फुलवर भट्ट, अरुण भट्ट, अरुण जैन, राज भट्ट शिवम चक्रवर्ती के विरूध्द हत्या की धारा- 103(1),191(2),191(3) बीएनएस 3(2)(अ),3(2)(अं) एससी/एसटी एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कप्तान का आदेश,
घटित घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा प्रकरण के फरार आरोपियो को शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। हत्या के आरोपी घटना कारित कर सकुनत से फरार थे और आरोपियो के पास कोई मोबाईल फोन नही था जिसमे आरोपियो की गिरफ्तारी करना पुलिस के लिये चुनौती बनी हुई थी, बही मृतक के परिजनो द्वारा आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु सड़क पर मृतक शव रख कर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया था
पुलिस कप्तान के आदेश का पालन,
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा दिये गये आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता, नगर पुलिस अधीक्षक भगत सिह गौठरिया माढोताल संभाग के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे एवं टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी अरुण भट्ट, अरुण चढार, राज भट्ट एवं शुभम उर्प शिवम चक्रवर्ती को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करते हुये घटना मे प्रयुक्त धारदार हथियार जप्त किया गया, हत्या के मामले में एक अन्य आरोपी फुलवर भाट घटना कारित कर लगातार फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है, गिरफ्तार आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से आरोपियों को जेल भेजा गया है
इन आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम
गिरफ्तार आरोपियो के नाम-
01.शुभम उर्प शिवम चक्रवर्ती पिता मुकेश चक्रवर्ती उम्र 21 साल निवासी गली नम्बर 4 राजीवगांधी नगर थाना माढोताल,
02.राज भट्ट पिता फुलवर भट्ट उम्र 19 साल निवासी गली नम्बर 01 राजीवगांधी नगर थाना माढोताल,
03. अरूण भट्ट पिता स्व कैलाश भट्ट उम्र 20 साल निवासी गली नम्बर 2 राजीवगांधी नगर थाना माढोताल,
04. अरूण चढार उर्फ जैन पिता दिलीप चढार उम्र 20 साल निवासी गली नम्बर 02 राजीवगांधी नगर थाना माढोताल,
हत्या के मामले में फरार
हत्या के मामले में फरार पांचवा आरोपी फुलवर भाट अभी फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
उल्लेखनीय भूमिका-
आरोपियो की गिरफ्तारी करने में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, उनि नीलेश पोर्ते, गनपत मर्सकोले, विजय पुष्पकार, सउनि विजय शुक्ला, प्रआर ओमकार मेहरा आर. सचिन मेहरा,निकेश, शैलेंद्र,पुष्पराज की सराहनीय भूमिका रही