कलमवीर संजय साहू महाकौशल उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित,भोपाल के माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

 कलमवीर संजय साहू महाकौशल उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित,भोपाल के माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
SET News:

जबलपुर। पत्रकारों की पाठशाला भोपाल के माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में जबलपुर हरिभूमि inh के ब्यूरो और कलमवीर संघर्ष संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय साहू को डॉ लक्ष्मीनारायण गुप्त महाकोशल पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मंच पर मौजूद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय मनोहर तिवारी, कुलगुरु, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय व अध्यक्षता कर रहे डा. विकास दवे, निदेशक, मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया। महाकौशल की पत्रकारिता में विशेष नाम बना चुके संजय साहू की पत्रकारिता नरसिंहपुर जिले की तहसील गोटेगांव से प्रारंभ हुई।

अनेक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं देने के बाद वह वर्तमान में राष्ट्रीय हिंदी दैनिक हरिभूमि जबलपुर में सिटी चीफ के पद पर कार्यरत हैं, इसके साथ ही वह मप्र/छग का लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ चैनल inh में ब्यूरो चीफ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 1999 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय संजय साहू की कलम हमेशा से ही जनता के प्रति समर्पित रही है। अनेक विषयों को उठाते हुए उन्होंने जनता की आवाज को शासन स्तर तक पहुंचाया और शासन स्तर पर कार्यवाही करते हुए अपनी वैचारिक पत्रकारिता से अंजाम तक पहुंचाया। कार्यक्रम के दौरान भोपाल जैव-विविधता के लिए समर्पित भाव से कार्यरत पर्यावरणविद डॉ. प्रवीण चन्द्र दुबे और भारतीय ज्ञान परंपरा के अध्येता आचार्य प्रभुदयाल मिश्र को ‘महात्मा गांधी सम्मान’ से विभूषित किया गया। शिक्षाविद और बुंदेली भाषा, साहित्य एवं संस्कृति मर्मज्ञ डा. सरोज गुप्ता, सागर को ‘डा. हरिकृष्ण दत्त शिक्षा सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इंदौर में शोध संदर्भ सामग्री के संचयन, संरक्षण और प्रबंधन के सारस्वत अनुष्ठान में तीन दशक से समर्पित कमलेश सेन, असरदार आवाज के धनी, श्रेष्ठ उद्घोषक और कुशल कार्यक्रम संचालक संजय श्रीवास्तव तथा पौधरोपण को अपने जीवन का मिशन बनाने वाले सुनील दुबे ‘वृक्षमित्र’ को ‘कर्मवीर सम्मान’ प्रदान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शुक्ल को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए ‘रामेश्वर गुरु पुरस्कार’ दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर ने कहा कि आज सप्रे संग्रहालय में आज विभिन्न विभूतियों का सम्मान करते हुए विशेष खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि जितनी भी विभूतियों का सम्मान किया गया है वह वास्तव में अपने कार्य के प्रति दायित्व बोध को प्रदान करती हैं।

jabalpur reporter

Related post