जबलपुर में नाम बदलकर शादी का झांसा देते हुए युवतीं से दैहिक शोषण,लव जिहाद मामले को लेकर पीड़िता के साथ हिंदू संगठन ने एसपी से की शिकायत

जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवतीं के साथ लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है जहा बुधवार दोपहर 3 बजे हिंदू संगठन के पदाधिकारी पीड़िता के साथ एसपी आफिस पहुँचे और आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।जहा पीड़ित युवती ने बताया की वह रिछाई में काम करने जाती थी।जहा उसे एक युवक मिला जिसे उसने अपना नाम अरविंद बताया वही उसने अपने प्रेमजाल में फसाकर शादी का झांसा देते हुए उसका कई बार दैहिक शोषण किया जिससे वह गर्भवती भी हो गई थी।जहा उसने उसका अबॉर्शन करवाया।
वही जब शादी की बात की तो वह मुकर गया जब उसके बारे में पता किया तो पता चला की वह असलम खान है जिसने प्रेमजाल में फसाने नाम बदलकर अपना नाम अरविंद बताया।वही पीड़ित युवती ने वताया की उसने अधारताल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई तो महज मारपीट का मामला दर्ज कीया गया।जहा हिंदु संगठन ने आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है ।