जबलपुर में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट,

 जबलपुर में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट,
SET News:

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बरेला इलाके में बीते दिनों शनिवार की सुबह ग्रामीणों को नहर किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बरेला गौर चौकी प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि युवक की हत्या सिर में गोली मारकर की गई है। गोली उसके कान के ऊपर लगी और खोपड़ी के पार निकल गई। पुलिस जांच के दौरान घटनास्थल पर भारी मात्रा में खून बिखरा मिला और शव के आस-पास संघर्ष के निशान भी देखे गए। मृतक के पैरों से कुछ दूरी पर उसकी चप्पलें भी पड़ी थीं, जिससे इस बात के संकेत मिले कि हत्या से पहले झड़प हुई हो सकती है।

घटित हुई घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर एफएसएल अधिकारी डॉक्टर अजय सिंह, तथा फिंगर प्रिंट की टीम एवं डॉग स्क्वॉड, मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाया गया। अज्ञात मृतक जिसकी उम्र लगभग 40-45 वर्ष होगी, सफेद चौकडी शर्ट एवं खाखी पैंट तथा अंदर सफेद बनियान पहने है अज्ञात मृतक की शिनाखत्गी के प्रयाास जारी हैं।

दौरान शव पंचनामा निरीक्षण दौरान अज्ञात मृतक युवक के सिर पर गन शॉट इंजुरी होकर सिर के दाहिने तरफ कान के ऊपर गोली मारे जाने एवं सिर के वायें तरफ गोली बाहर निकलने का चोट दिखाई दिया, गोली लगने से अत्याधिक मात्रा में ब्लड निकलकर मृतक के मुंह में भरा हुआ एवं नाक से कान से निकलकर नीचे जमीन पर फैला है गोली मारे जाने के त्वचा पर गहरा काला कार्वन दिखाई देता है घटनास्थल पर मृतक की चप्पलें शव से दूरी पर पड़ी हैं घटनास्थल एवं मृतक के शव निरीक्षण से संघर्ष के साक्ष्य प्रतीत होते है।

परिस्थितिजन साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात आरोपी के द्वारा अज्ञात मृतक पुरूष उम्र लगभग 45-50 वर्ष को गोली मारकर हत्या कर देना पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

jabalpur reporter

Related post