जबलपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में खून की दलाली का मामला, UDS कंपनी के गार्ड और बाउंसर की लापरवाही से बना दलाली का अड्डा

 जबलपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में खून की दलाली का मामला, UDS कंपनी के गार्ड और बाउंसर की लापरवाही से बना दलाली का अड्डा
SET News:
संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खून के दलालों का नेटवर्क तेजी से फल फूल रहा है। पिछले लंबे समय से खून के ये दलाल लोगों को अपना शिकार बनाते हैं और खून के बदले उनसे हजारों रुपए की रकम ऐंठा करते हैं।
दलाली का अड्डा बना मेडिकल अस्पताल,
जबलपुर जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है UDS प्राइवेट ठेका कंपनी की सिक्योरिटी गार्ड होने के बाद भी मेडिकल अस्पताल अब दलालों का अड्डा बना हुआ है मेडिकल अस्पताल में खून की दलाली से लेकर मरीजों की होने बाली जांच से लेकर सिटी स्कैन, प्राइवेट अस्पताल भेजने से लेकर  मरीज को करने के बाद उनका मृत्यु सर्टिफिकेट बनवाने का पैसा भी मेडिकल अस्पताल में दलालों के द्वारा लिया जाता है और जिम्मेदार अधिकारियों इस बात की जानकारी होने के बाद भी दिखावे की कार्यवाही करते नजर आते हैं,
जिम्मेदार अधिकारी बैठे खामोश
महाकौशल के सबसे बड़े अस्पताल में खून की दलाली का मामला सामने आया है। गढ़ा थाना अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में समाजसेवी संस्था के सदस्यों ने खून की दलाली करने वाले दो लोगों को रंगे हाथों सौदा करते हुए पकड़ा था, पकड़े गए दलालों को पहले अस्पताल प्रबंधन के सामने ले जाया गया।
प्राइवेट संस्था ने किया दलालों को पुलिस के हवाले
जिसके बाद गढ़ा थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। जानकारी के मुताबिक ब्लड डोनेशन करने वाली एक समाज सेवी संस्था के सदस्यों को कई दिनों से मेडिकल अस्पताल में पैसे लेकर खून उपलब्ध करवाने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने खुद मरीज के परिजन से संपर्क किया और एक महिला को अनु एवं जॉनसन नाम के दो दलालों के पास भेजा,
मेडिकल अस्पताल का कौन कर्मचारी है शामिल
जिन्होंने ₹5000 में एक यूनिट ब्लड उपलब्ध करवाने का वादा किया। इसके बाद संस्था के सदस्यों ने दोनों युवकों को सौदेबाजी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और गढ़ा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। संस्था के सदस्यों का कहना है कि अस्पताल में खून के दलालों का गिरोह सक्रिय है जो 5 से 10 हजार रुपए में खून बेच रहे हैं,
मरीज के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज
थाना गढा मे अरविंद सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी परसवाडा कालोनी धनवन्तरी नगर में गोलू के मकान में किराये से थाना संजीवनी नगर ने लिखित शिकायत की कि उसकी पत्नि अंजू सिंह का प्रेगनेन्ट होने से ब्लीडिंग के कारण स्वास्थ खराब होने से इलाज हेतु मेडीकल अस्पताल में भर्ती कराया जो स्त्री रोग विभाग में भर्ती है पत्नि को इलाज के दौरान खून की आवश्यकता हुई डाक्टर साहब ने बताया कि ब्लड लगेगा तब वहं ब्लड के लिये मेडीकल स्थित ब्लड बैंक गया खून की आवश्यकता के लिये पर्ची कटाने के लिये शाम करीब 04 बजे ओपीडी मेडीकल गया जहॉ उसे एक व्यक्ति मिला जो अपना नाम अंशुल अवस्थी (गोलू) बताया और बोला कि यहॉ ब्लड नही मिलेगा सरकारी ब्लड लेने में 4-5 दिन लग जायेंगे मै आपको ब्लड दिलवा देता हूँ ब्लड बैंक से ब्लड लेने के लिये ब्लड डोनर जो भर्ती मरीज का कोई रिश्तेदार हो लगता है मेरे पास कई ब्लड डोनर है जो आपके साथ ब्लड बैंक जाकर ब्लड डोनेट कर देंगे व उस ब्लड के बदले ब्लड बैंक से आपको अपनी पत्नि के लिये ब्लड मिल जायेगा इसके लिये आपको मुझे 2000 रुपये देने पडेंगे मुझे ब्लड डोनर को भी रुपये देने पडते है तब उसनेे अंशुल अवस्थी (गोलू) को 2000- रुपये दिये तो वह बोला कि में ब्लड डोनर को लेकर 10 मिनट में आ रहा हूँ तुम मुझे ब्लड बैंक के सामने ही मिलो और वँहा से चला गया जिसका उसने काफी देर तक इंतजार किया लेकिन वह नही आया। अंशुल अवस्थी उर्फ गोलू ने ब्लड दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर  उससे 2 हजार  रुपये ले लिये और डोनर को ला रहा हॅ कहकर भाग गया है। शिकायत पर धारा 318 (4) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गढ़ा पुलिस की कार्यवाही,तीन आरोपी पहुंचे जेल
दौरान विवेचना के पतासाजी करते हुये अंशुल अवस्थी उम्र 36 वर्ष निवासी शास्त्री नगर तिलवारा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने साथी अन्नू उर्फ एन्ड्रयू जार्ज निवासी आई टाईप कालोनी सर्वेन्ट क्वाटर गढा एवं जॉन्सन निवासी धनवंतरी नगर के साथ मिलकर  मरीजो को ब्लड दिलाने के लिये रूपये लेकर ब्लड दिलाने का काम करता है।
मेडिकल अस्पताल में एक मरीज के परिजन को ब्लड दिलाने का कहकर 2 हजार रूपये लेकर बिना ब्लड दिलाये भाग गया था। लिये 2 हजार रूपयों में से 500 का पैंट खरीद लिया है। आरोपी की निशादेही पर लिये हुये 2 हजार रूपयों में से 1500 रूपये नगद, एवं 500 रूपये का खरीदा हुआ पैंट जप्त किये गये।
सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी अन्नू उर्फ एन्ड्रयू जार्ज उम्र 30 वर्ष निवासी आई टाईप कालोनी सर्वेन्ट क्वाटर गढा एवं जॉन्सन फांसिस उम्र 51 वर्ष निवासी धनवंतरी नगर को भी अभिरक्षा में लेकर तीनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।

jabalpur reporter

Related post