जबलपुर में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,घमापुर पुलिस की कार्यवाही,

जबलपुर। जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए घमापुर पुलिस ने एक वाहन चोर को धर दबोचा। आरोपी चोर के कब्जे से चोरी की दो दुपहिया वाहन बरामद हुईं, जिनकी कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।
जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर मधुर पटेरिया के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी घमापुर प्रतीक्षा मार्को के नेतृत्व मे थाना घमापुर की टीम द्वारा 1 वाहन चोरं को गिरफ्तार कर चुराये हुये 02 दुपहिया वाहन जप्त किये गये है।
घटना का विवरण
1- थाना घमापुर में सत्यम सेन उम्र 24 वर्ष निवासी दीपक डेयरी के पास सिविल लाईन कांचघर घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह जमघट कैफे में काम करता है उसके पिताजी अस्पताल में भर्ती है हम लोग मोटर सायकल से अस्पताल गये थे दिनांक 5-11-25 की रात्रि लगभग 3 बजे उसका भाई शिवम सेन अस्पताल से दादा दादी केा लेकर घर वापस आकर अपनी स्पेलेंडर प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एम 6142 अपने घर के सामने खड़ी करके घर में सो गया था सुबह लगभग 5 बजे उठकर देखा मोटर सायकल गायब थी भाई शिवम ने उसे घटना की बात मोबाइल से बतायी थी। कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 620/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
2- थाना घमापुर में मयंक नामदेव उम्र 22 वर्ष निवाासी शीतलामाई बेंजामिन का बाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह लॉ की पढ़ाई कर रहा है दिनांक 4-11-25 को शाम लगभग 5 बजे अपने साथी अभिषेक ठाकुर निवासी मदनमहल प्रेमसागर गढ़ा की स्कूटी लेकर रात लगभग 11-30 बजे अपने घर बेंजामिन का बाड़ा आकर सुजुकी एक्सिस क्रमांक एमपी 20 जेड जी 8633 घर के सामने खड़ी करके घर में सो गया था दिनंाक 5-11-25 की सुबह लगभग 7 बजे देखा एक्सिस क्रमांक एमपी 20 जेड जी 8633 घर के सामने नहीं थी, कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 621/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
मुखबिर से सूचना मिली कि सतपुला बजार में एक युवक कम दाम में मोटर सायकल बेचने की बात कर रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जिसे घेरांबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम कार्तिक यादव पिता पप्पू यादव उम्र 20 वर्ष निवासी कुचबंधिया मोहल्ला तेलमिल के पास घमापुर बताया, जिसे थाना लाकर सघन पूछताछ करने पर दिनांक 5-11-25 की रात में अपने साथी सम्मन रैकवार निवासी हनुमानताल के साथ मिलकर एक स्पेलेण्डर मोटर सायकल एवं एक एक्सिस चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराई हुई मोटर सायकल राम मंदिर के पास झाड़ियों में तथा एक्सिस को जीसीएफ टेस्ंिटग रोड़ में खण्डहर क्वाटर में छिपाकर रखना बताया। आरोपी कार्तिक यादव की निशादेही पर दबिश देते हुये राम मंदिर के पीछे झाड़ियों से स्पेलेंडर प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एम 6142 एवं जीसीएफ टेस्टिंग रोड़ खण्डहर से एक्सिस क्रमांक एमपी 20 जेड जी 8633 जप्त करते हुये। आरोपी सम्मन रैकवार निवासी हनुमानताल की तलाश की जो नहीं मिला। दोनों प्रकरणों में आरोपी कार्तिक यादव को विधिवत गिरफ्तार करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी कार्तिक यादव आपराधिक प्रवृति का है जिसके विरूद्ध पूर्व से हत्या का प्रयास, मारपीट, आबकारी एक्ट के 4 अपराध पंजीबद्ध हैं।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी वाहन चोर को पकडने में थाना प्रभारी घमापुर प्रतीक्षा मार्को के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक नरेन्द्र पाल, रविन्द्र सोनी, आरक्षक अजय यादव, सूरज प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
