जबलपुर में दिनदहाड़े रेत सप्लायर का अपहरण, ढाई घंटों तक कार में बेल्ट डंडों से जमकर पीटा,

 जबलपुर में दिनदहाड़े रेत सप्लायर का अपहरण, ढाई घंटों तक कार में बेल्ट डंडों से जमकर पीटा,
SET News:
जबलपुर धन्वंतरी नगर अंतर्गत एक रेत सप्लायर को 26 हजार के लेन देन  को लेकर कुछ बदमाशों ने पहले तो उसे फोन कर बुलाया और उसके बाद जबरदस्ती कार में बैठाल कर लगभग ढाई घंटे तक शहर के अलग क्षेत्रों में घुमाया, इस दौरान सप्लायर युवक के साथ बदमाशों ने इतनी मार पीट की के युवक के चेहरे से लेकर शरीर के हर अंग पर चोटों के निशान बन गए,
पूरे मामले मे जानकारी देते हुये धनवंतरी चौकी प्रभारी दिनेश गौतम ने बताया कि बीती दोपहर विपेंद्र सिंह राजपूत निवासी धनवंतरी नगर जो कि रेत सप्लायर हैं उसने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ 26 हजार रूपये के लेने देने को लेकर लखन मल्लह और उसके अन्य साथियों ने पहले तो उसे फोन कर बुलाया और उसके बाद कार में अपरहण कर उसे लगाए जहां शहर के अलग अलग क्षेत्रों में लेजाकर उससे पाइप डंडों और बेल्ट आदि से जमकर मार पीट की इस दौरान पीड़ित विपेन्द्र का मोबाइल आरोपियों ने पहले ही तोड़ दिया ताकि वह किसी को मदद के लिए बुला न सके, और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे पीड़ित विपेन्द्र के कपड़े भी फट गए,
वहीं पीड़ित विपेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी जब उसके साथ मार पीट कर रहे थे तभी किसी का फोन आरोपियों के पास आया, जिसने बताया कि विपेंदर को छोड़ दो कुछ रिकॉर्डिंग हो गई है, घबरा कर सभी आरोपियों ने पहले तो विपेन्द्र सिंह राजपूत को नय कपड़े दिलाए और उसके बाद उसे धनवंतरी चौकी के पास ही छोड़ कर भाग निकले,
चौकी प्रभारी दिनेश गौतम ने बताया कि सभी आरोपितों को घटना के तुरंत बाद जल्द कार्यवाही करते हुए पकड़ लिया गया, साथ ही आरोपियों से अपरहण में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन सहित पाइप डंडे भी बरामद कर लिए गए हैं, बताया जाता है कि चारों आरोपियों के खिलाफ कुछ पुराने मामले भी पहले से दर्ज हैं फिलहाल पुलिस द्वारा सभी आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी हैं

jabalpur reporter

Related post