जबलपुर: दिल्ली धमाके के बाद जबलपुर पुलिस हाई अलर्ट,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल व सार्वजनिक स्थलों पर सघन जांच
जबलपुर। दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद जबलपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर शहरभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस टीमों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, लॉज और प्रमुख बाजारों में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की। वाहन चेकिंग अभियान के तहत शहर के मुख्य मार्गों पर आने-जाने वाली कारों और बसों की गहन तलाशी ली गई। डॉग स्क्वाड व बम डिस्पोजल टीम ने स्टेशन और बस स्टैंड परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया। होटलों में ठहरने वाले यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच की गई, वहीं भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दें।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम-
पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय ने कहा दिल्ली धमाके के बाद जबलपुर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
