जबलपुर: पेंडिंग का करो निपटारा, शिकायतों पर बरतें गंभीरता,पुलिस कप्तान ने गंभीर अपराधों को लेकर की समीक्षा, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर दिया जोर
जबलपुर। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण की समीक्षा के लिए पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय ने सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। कप्तान उपाध्याय ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि महिला संबंधी अपराधों में विवेचना के दौरान संवेदनशीलता बरती जाए। आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी कर शीघ्र चालान पेश किया जाए और ऐसी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए। बैठक में तीन वर्षीय अपराध तुलनात्मक समीक्षा के साथ ही भादवि/बीएनएस प्रतिबंधात्मक व माइनर एक्ट से संबंधित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई।
विवेचना शीघ्र पूर्ण कर पेश करे चालान-
कप्तान उपाध्याय ने स्पष्ट कहा कि लंबित गंभीर अपराधोंहत्या, हत्या के प्रयास, लूट, झपटमारी, नकबजनी, एससी-एसटी एक्ट एवं महिला संबंधी अपराधों की विवेचना शीघ्र पूर्ण कर अभियोजन में चालान पेश किया जाए।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हो सुनिश्चित-
कप्तान उपाध्याय ने निर्देश दिए कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी प्राथमिकता पर की जाए, उनके विरुद्ध इनाम उद्घोषित कर विशेष टीम बनाकर बाहर से भी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। स्थाई वारंट की तामीली पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस का यह दायित्व है कि फरार अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए।
ऑपरेशन मुस्कान को लेकर बरतें गंभीरता-
ऑपरेशन ‘मुस्कान’ के तहत कप्तान ने अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाओं की हरसंभव दस्तयाबी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यदि गुम बच्चे अन्य जिलों में मिले हों तो तुरंत टीम बनाकर भेजा जाए और पुनर्वास की कार्यवाही की जाए।
शिकायतों का करे निकाल-
कप्तान उपाध्याय ने सीएम हेल्पलाइन, वरिष्ठ कार्यालयों और जनसुनवाई की शिकायतों का भी विस्तार से परीक्षण करते हुए कहा कि सभी लंबित शिकायतों का त्वरित और प्राथमिकता से निराकरण किया जाए।
समय-समय पर हो समीक्षा-
बैठक में लंबित संपत्ति संबंधी अपराधों की भी समीक्षा की गई। चोरी गई संपत्ति की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अधिकारियों को ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साथ ही सीसीटीएनएस डिजिटल इंटीग्रेशन, ई-साक्ष्य, ई-विवेचना, ई-एफआईआर, ई-चालान जैसे तकनीकी बिंदुओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आने वाली दिक्कतों का समाधान करने के निर्देश दिए गए।
यह रहे उपस्थित-
बैठक में एएसपी सिटी आयुष गुप्ता, एएसपी जोन-2 पल्लवी शुक्ला, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एएसपी यातायात अंजना तिवारी और एएसपी क्राइम जितेन्द्र सिंह सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
