दिल्ली धमाके के बाद जबलपुर में हाई अलर्ट, शहर कई जगहों पर चेकिंग,पुलिसबल तैनात
जबलपुर:राजधानी दिल्ली में हुए एक धमाके के बाद मध्य प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी जिलों में तत्काल प्रभाव से सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
दिल्ली में हुए भीषण बम धमाके से जबलपुर पुलिस भी अब अलर्ट मूड में आ गई है दिन में तो चैकिंग चल रही है अब आज रात से ही कई प्रमुख स्थानों पर पुलिस ने चैकिंग पॉइंट लगाकर कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि दिल्ली में हुए इस तरह की घटनाओं से अब जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर रात्रि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कोतवाली और गढ़ा थाना पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान लगाया,
जबलपुर शहर के सभी थाना अंतर्गत चेकिंग देखने को मिली जिसमें ब्लूम चौक, मदन महल, रानीताल, कोतवाली थाना अंतर्गत फवारा के साथ मनोहर होटल धर्मशाला और सभी प्रमुख चौराहों पर निगाह रखी जा रही है और आने जाने वाले सभी दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों की जांच की जा रही है इसके अलावा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन मॉल पर भी यह अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है और हर किसी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गढ़ा और कोतवाली थाना अंतर्गत मनोहर होटल में रजिस्टर में दस्तावेज नहीं सही पाए जाने पर 185 की कार्रवाई की गई
