जबलपुर में मंदिर की संरक्षित जमीन पर अवैध निर्माण का मौहल्ले वासियों का विरोध,विरोध करने वालो पर भूमाफिया ने कराई झूठी शिकायत, पीड़ितों ने लगाई एसपी से गुहार
जबलपुर की रामपुर चौकी अंतर्गत छापर में जय जय अंबे जी माकन के बाजू में खाली पड़ी नजूल की भूमि पर मौहल्ले वासियों ने मंदिर बनाये जाने का निर्णय लिया और उक्त भूमि को मंदिर के नाम से संरक्षित कर दी लेकिन उक्त भूमि पर भूमाफिया राजू गोयल के द्वारा अवैध निर्माण कराया जाने लगा जब मौहल्ले के लोगो ने विरोध किया तो राजू गोयल ने काम रुकवाते हुए सहमति जताई कि उक्त भूमि पर मंदिर बनाया जाए।उसके बाद मौहल्ले के रहने वाले दिलीप दिलीप गोयल और विवेक यादव के विरुद्ध रामपुर चौकी में मारपीट और घर मे घुसकर गाली गलौच किये जाने की एफआईआर दर्ज करवा दी गई।जब दिलीप और विवेक को चौकी से फ़ोन आया तब उन्हें पता चला कि उनकी झूठी रिपोर्ट राजू गोयल के द्वारा लिखवाई गई है।जिसको लेकर दिलीप और विवेक एवं समस्त मौहल्ले वासी एसपी के पास गुहार लेकर पहुँचे और उन्होंने उनके खिलाफ हुई झूठी रिपोर्ट की जांच कर उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की।
