जबलपुर:विद्युत कंपनी के जूनियर इंजीनियर और ऑपरेटर 7 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए,जबलपुर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

 जबलपुर:विद्युत कंपनी के जूनियर इंजीनियर और ऑपरेटर 7 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए,जबलपुर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
SET News:

जबलपुर। भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त इकाई ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, उखरी रोड कार्यालय में पदस्थ जूनियर इंजीनियर वरुण कुमार दरबे और कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद कोरी को सात हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। एसपी अंजूलता पटले ने बताया कि आवेदक गौरीशंकर यादव (45), निवासी नर्मदा नगर, गोहलपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपनी पत्नी सुमित्रा यादव के नाम नए मकान में बिजली कनेक्शन लगवाना चाहते हैं। आवेदन और भुगतान पूरा करने के बावजूद संबंधित अधिकारियों ने कनेक्शन देने के लिए आठ हजार की रिश्वत मांग की थी। शिकायत पर लोकायुक्त जबलपुर द्वारा सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए। निरीक्षक उमा कुशवाह के नेतृत्व में गठित ट्रैप टीम ने आज योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपी विनोद कोरी को आवेदक से ₹7000 रिश्वत राशि लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा, जबकि जूनियर इंजीनियर वरुण दरबे को सह-अभियुक्त बनाया गया है। मौके से रिश्वत की राशि जब्त कर दोनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह रहे उपस्थित-
ट्रैप कार्रवाई में निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक शशिकला मस्कुले सहित लोकायुक्त की विशेष टीम शामिल रही।

jabalpur reporter

Related post