जबलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या,पंजाब बैंक कॉलोनी में हुई सनसनीखेज वारदात

 जबलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या,पंजाब बैंक कॉलोनी में हुई सनसनीखेज वारदात
SET News:

जबलपुर में तीन दिन पहले हुए विवाद का बदला लेने के लिए चार युवकों ने घेर कर एक छात्र को मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से शहर के पंजाब बैंक कॉलोनी इलाके में सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले पंजाब बैंक कॉलोनी में रहने वाले अंशु उर्फ रूद्र भार्गव नाम के युवक का पड़ोस में रहने वाले एक हर्ष दुबे के पिता से विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट पर हुई थी, इस घटना के बाद दोनों परिवारों में समझौता भी हो गया था लेकिन शुक्रवार की शाम 4 बजे के लगभग 4 से 5 युवकों ने रुद्र उर्फ अंशु भार्गव को घेर लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए, इस हमले में अंशु के शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आई है, जिसे इलाज के लिए तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज न होने की सूरत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक रुद्र उर्फ अंशु भार्गव प्राइवेट नौकरी करने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी कर रहा था। मृतक के परिजनों के मुताबिक इस हमले को इलाके में ही रहने वाले हर्ष दुबे, दीपक मिश्रा, आर्यन दुबे और शिवम कोरी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है, फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

jabalpur reporter

Related post