जबलपुर: पुरानी बुराई को लेकर मोटर सायकलों में बेखौफ बदमाशों ने लगाई आग,

 जबलपुर: पुरानी बुराई को लेकर मोटर सायकलों में बेखौफ बदमाशों ने लगाई आग,
SET News:

जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेख़ौफ बदमाशों ने कबीर मठ के सामने क्रेशर बस्ती में देर रात में घर के बाहर खड़ी बाइक को बेखौफ बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया. बाइक में आग लगाने के बाद बेखौफ बदमाश आरोपी मौके से फरार हो गए. तिलवारा थाना निवासी ने अपनी स्प्लेंडर एक्टिवा और बुलेट बाइक घर के बाहर खड़ी कर रखी थी और तभी बेखौफ बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते बाइको में आग लगा दी.

बाइक में आग लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ तिलवारा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक देर रात घर के आंगन में बाइक खड़ी की थी। रात्रि में आरोपी ने बाइक में आग लगा दी। बाइक से उठती आग की लपटों को सबसे पहले पड़ोसियों ने देखा और उनकी सहायता से आग बुझाई जा सकी।

थाना तिलवारा में शनि उर्फ सोनू बर्मन उम्र 34 वर्ष निवासी कबीर मठ के सामने क्रेशर बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पेंट पुट्टी का काम करता है उसके घर के अंागन में उसकी स्पेलेंडर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 केके 3711 तथा बुलट क्रमांक एमपी 20 जेड के 3901 एवं पड़ौसी शेख शहीद की एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस जेड 3050 खड़ी थीं आज सुबह लगभग 3-40 बजे पड़ौस में रहने वाला तौबा तौबा उर्फ हिमांशु राजपूत अपने साथियों के साथ आकर पुरानी रंजिश को लेकर उसके घर के पास खड़ी उसकी स्पेलेंडर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 केके 3711, शेख शहीद की एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस जेड 3050 में आग लगा दिये तथा उसकी बुलट मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड के 3901 का बायल काट कर लगभग 70 हजार रूपये का नुकसान कर दिये।

थाने में पहुंचे पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 326(एफ), 3(5) बीएनएस का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है वह तिलवाड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को लेकर कहीं ना कहीं पुलिस की गस्त और पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं जहां भी बेखौफ बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम देते नजर आ रही है

jabalpur reporter

Related post