जबलपुर: सरपंच पति पर प्राणघातक हमला करने वाला एक  आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश

 जबलपुर: सरपंच पति पर प्राणघातक हमला करने वाला एक  आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश
SET News:
जबलपुर के थाना पनागर में ग्राम कंदराखेड़ा परियट में झगड़े की सूचना पर पहॅुची पुलिस केा ज्ञात हुआ कि घायल इंद्रकुमार पटेल को उपचार हेतु स्वास्तिक अस्पताल ले जाया गया हैं, स्वास्तिक अस्पताल पहॅुची पुलिस को इंद्रकुमार पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कंदराखेड़ा पुरानी बस्ती ने बताया कि वह जिला पंचायत सदस्य है उसकी पत्नी ज्योति पटेल ग्राम पंचायत कंदराखेड़ा की सरपंच है कंदराखेड़ा में बन रही सड़क निर्माण के कारण नल की पाईप लाईन टूट गयी थी, दोपहर लगभग 1-30 बजे कंदराखेड़ा अवस्थी डेयरी के पास राकेश बर्मन के घर के सामने खड़के होकर पाईप लाईन सुधरवा रहा था तभी  गांव का सौरभ पटेल अपने दोस्त हर्ष यादव एवं बबलू के साथ मोटर सायकल से आये सौरभ उससे कहने लगा कि मेरे घर के पीछे की नाली क्यों नहीं बनवा रहे हो, उसने कहा नाली बनने का काम स्वीकृत हो चुका है जैसे ही पंचायत में बजट आयेगा नाली बनने का काम शुरू हो जायेगा, उसी बात पर सौरभ, हर्ष यादव एवं बबलू तीनों उसकी पत्नी का नाम लेकर गाली गलौज करने लगे, गालियां देने से मना करने पर सौरभ ने चाकू से हमलाकर उसके पेट में चोट पहुॅचा दी तथा तीनों मोटर सायकल में बैठकर परियट तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता  एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल राजेश्वरी कौरव के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी पनागर विपिन ताम्रकार के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी सौरभ पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी नई बस्ती परियट पनागर को अभिरक्षा में लेकर आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चायना चाकू जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल निरूद्ध कराया गया है। बही अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

jabalpur reporter

Related post