जबलपुर कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में धान उपार्जन को लेकर की बैठक

 जबलपुर कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में धान उपार्जन को लेकर की बैठक
SET News:

जबलपुर कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह की अध्‍यक्षता में आज धान उपार्जन की व्‍यवस्‍थाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से वेयरहाउस की उपलब्धता, उनकी कुल भंडारण क्षमता, रिक्त क्षमता, और आवश्यक भौतिक सुविधाओं पर चर्चा की गई। उन्‍होंने कहा कि अधिकारियों का एक जांच दल गठित कर अलग-अलग विकासखंडों में वेयरहाउस का शत-प्रतिशत सत्‍यापन करें।

इस संबंध में अधिकारियों से निरीक्षण भी कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट की समीक्षा भी की गई और नए निर्देश दिए गए। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे वेयरहाउस की क्षमता और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं, जिससे धान उपार्जन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।

jabalpur reporter

Related post