जबलपुर में शासकीय ब्यौहारबाग कन्या विद्यालय में छात्राओं से एसआईआर पर हुआ संवाद.

 जबलपुर में शासकीय ब्यौहारबाग कन्या विद्यालय में छात्राओं से एसआईआर पर हुआ संवाद.
SET News:

जबलपुर:  मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के प्रति आमजनों को जागरूक करने चलाई जा रही गतिविधियों के तहत आज सोमवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्यौहार बाग में जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप शाखा एवं विद्यालय के निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा छात्राओं के साथ संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में एसआईआर के प्रचार-प्रसार में अहम योगदान देने वाली विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किये गये। मुख्य वक्ता जिले की स्वीप गतिविधियों के समन्वयक डॉ प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि घर की बेटी होने के नाते छात्राओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके परिवार की एक भी पात्र मतदाता सदस्य एसआईआर से न छूटे।

छात्राएँ बनेंगी परिवार की निर्वाचन सलाहकार,

कार्यक्रम में शामिल हुईं विद्यालय की 300 से अधिक छात्राओं ने परिवार का निर्वाचन सलाहकार बनने का संकल्प लिया। छात्राओं ने जिम्मेदारी ली कि वे अपने परिवार की सभी सदस्यों, पड़ोस की पात्र बहनों, माताओं तथा समाज की हर वर्ग की महिला तक मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी पहुंचाएंगी और गणना फॉर्म भरवाने में सक्रिय भूमिका निभायेंगी।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मंजूषा श्रीवास्तव, कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मधु ज्योति पटेल, नोडल अधिकारी श्याम वाल्मीकि एवं शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता उल्लेखनीय रही।

jabalpur reporter

Related post