जबलपुर: दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज, आरोपी पति, सास, ससुर एवं जेठ गिरफ्तार
जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत 27 अक्टूबर को एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसमें पीड़ित माँ की ओर से पति समेत 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पति समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है
नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा आशीष जैन ने बताया कि थाना तिलवारा में साई मोटर्स के सामने सगडा थाना तिलवारा में लड़की मुस्कान पटेल ने फांसी लगा ली है जिसे परिजन द्वारा ईलाज हेतु मेडिकल कालेज ले गये है मेडिकल कालेज पहुंची पुलिस को श्रीमति संध्या पटेल उम्र 35 साल निवासी ग्राम जोधपुर पड़ाव ने बताया कि उसकी बेटी कु. मुस्कान पटेल उम्र 23 साल ने करीबन दो वर्ष पहले सगड़ा निवासी राकेश राजपूत के साथ प्रेम विवाह कर लिया था । 27 अक्टूबर को सगड़ा निवासी गोल्डी राजपूत ने फोन कर बताया कि मेडिकल अस्पताल पहुँचों मुस्कान ने फांसी लगा ली है वह अपने पति के साथ मेडिकल अस्पताल पहुँची तो देखा कि मुस्कान केजुल्टी में स्ट्रेचर में मृत हालत में पड़ी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया।
मर्ग जांच दौरान मृतिका के परिजनों के कथन लिये गये । जिसमें पाया गया कि मुस्कान पटेल एवं राकेश राजपूत के मध्य प्रेम प्रसंग था तथा एक दूसरे के घर आना जाना । दोनो ने मंदिर में शादी की थी। शादी के पश्चात् मुस्कान पटेल अपने पति के साथ ससुराल में ही निवास करने लगी थी तथा मुस्कान को एक लड़का हुआ जो 09 माह का है। शादी के बाद मुस्कान पटेल को पति राकेश सिंह राजपूत, ससुर राजेश राजपूत, सास सुंदरबती एंव शिवबती बाई, तथा जेठ कुंवर सिंह उर्फ गोल्डी अपने मायके से फ्रिज, कूलर, व अन्य गृहस्थी का सामान, खाने पीने का राशन व पैसे लाने को कहना व न लाने पर परेशान कर प्रताड़ित करना व मारपीट करना तथा खाना पीना नहीं देते थे। ससुराल से परेशान होकर मुस्कान अपने पति के साथ लम्हेटा रोड सगड़ा में दुर्गा मंदिर के पास किराये के मकान में रहने लगी थी किन्तु ससुर, दोनो सास तथा जेठ किराये के मकान में आकर अपने मायके से फिज, कूलर, व अन्य गृहस्थी का सामान, खाने पीने का राशन व पैसे लाने को कहते थे व न लाने पर परेशान व प्रताड़ित करते थे जिसमें पति राकेश भी सहयोग करता था। सारी बाते मुस्कान द्वारा मां को बताने पर मुस्कान के भाई साहिल पटेल द्वारा मृतिका के खाते में एक लाख रूपया जमा करना बताया है ।
ससुर राजेश राजपूत, सास सुंदरबती व शिवबती बाई, जेठ कुंवर सिंह उर्फ गोल्डी राजपूत, तथा पति राकेश राजपूत द्वारा मुस्कान से दहेज में गृहस्थी का सामान पैसा मांगना मांग पूरी न करने पर मुस्कान पटेल को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जान उक्त प्रताडना से तंग आकर मुस्कान पटेल द्वारा अपने किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लेना पाये जानो आरोपी पति राकेश राजपूत, ससुर राजेश राजपूत, सास सुंदरबती व शिवबती बाई, जेठ कुंवर सिंह उर्फ गोल्डी राजपूत के विरूद्ध थाना तिलवारा में धारा 80(2), -3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर पति राकेश राजपूत, ससुर राजेश राजपूत, सास सुंदरबती जेठ कुंवर सिंह उर्फ गोल्डी राजपूत सभी निवासी मं.नं. 934 सांई मोटर्स के सामने सगड़ा थाना तिलवारा को अभिरक्षा में लेते हुये विवेचना मे लिया गया।
