जबलपुर: कार में रखी लायसेंसी रिवाल्वर चोरी, आरोपी चोर की तलाश में जुटी पुलिस
चोरों का दुस्साहस इस कदर बुलंद है कि वह दिनदहाड़े काली कारगुजारी से भी बाज नहीं आते। जबलपुर से 45 किलोमीटर दूर कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम भमका कटंगी में लगे चंडी मेला में रोड पर खड़ी एक कार में रखे लाइसेंसी रिवाल्वर चोरों ने उड़ा दिया। शस्त्र मालिक ने जिसकी शिकायत कटंगी थाने में दर्ज कराई है और आग्नेयास्त्र बरामद करने की मांग की है।
जबलपुर के थाना कटंगी में रणजीत सिंह पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी व्योहारी पडरिया पाटन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके पास लायसेंसी रिवाल्वर है, अपने भतीजे विवेक की कार से ग्राम भमका कटंगी में लगे चंडी मेला में गये थे, मेला मे कार खडी कर पास ही मिले परिचितों से बात कर रहा था फिर अपनी कमर से रिवाल्वर निकालकर कार की ड्राज मे रख दिया और पास ही बैठकर सभी खाने पीने लगे कुछ देर बाद कार की ड्राज खोला तो ड्राज में रखी उसकी रिवाल्वर गायब थी। जिसे कोई अज्ञात चोर उसकी रिवाल्वर चुरा ले गया है अब तक पतासाजी करता रहा कुछ पता नहीं चला है।
रणजीत सिंह पटेल कटंगी थाने पहुंचे और पूरी चोरी की घटना की जानकारी देते हुए पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है वही कटंगी थाना पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस का मामला दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश मैं जुट गई है कटंगी पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
