जबलपुर : शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन 5 लाख के जप्त, गढ़ा पुलिस की कार्यवाही

 जबलपुर : शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन 5 लाख के जप्त, गढ़ा पुलिस की कार्यवाही
SET News:
जबलपुर की गढ़ा पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के नाबालिग सहित 4 को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की 5 लाख रुपये की 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जहां पुलिस ने इन आरोपियों पर चोरी के धारों पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया
आदेश के परिपालन में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक गढा  आशीष जैन के मार्गदर्शन मे  थाना गढ़ा की टीम द्वारा 4  वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन कीमती 5 लाख रूपये की जप्त की गयी है।
https://youtu.be/igd6J83p4O0?si=GRLa-RVj11aEo-Ec
घटना विवरण-   
विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि उमर खान अपने दो साथियो के साथ तीन स्कूटी बिना नम्बर  जा रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये तीनों को पकडा जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम उमर खान , आशुतोष यादव तथा नाम एवं उम्र 16 वर्ष  बताया तीनों से लिये हुये वाहनों के सम्बंध में पूछताछ करने पर सही जवाब नहीं दिये।  सघन पूछताछ करने पर उमर तथा आशुतोष यादव ने अपने 16 वर्षिय साथी के साथ 4 एक्सिस स्कूटी एवं एक पल्सर मोटर सायकिल चुराना स्वीकार करते हुये 3 वाहन स्वयं के पास होना तथा एक वाहन की चेन टूटने के कारण मदनमहल स्टेशन के पास तथा एक वाहन रामायण मंदिर के पास खडा करना बताया ।
आरोपी से वाहन जब्त,
मोहम्मद मुख्तार उर्फ उमर खान के कब्जे से एक मोटर साईकिल पल्सर तथा एक स्कूटी सफेद रंग की एक्सेस, अपचारी बालक से एक स्कूटी नीले रंग की एक्सेस , आशूतोष यादव के कब्जे से नीले कलर की स्कूटी  .और एक काले रंग की स्कूटी एक्सेस जप्त करते हुये इस्तगासा क्रमाक 03/2025 धारा 35(1)(ड)/(ई) बीएनएसएस 303(2) बीएनएस के इस्तगासा तैयार कर विवेचना में लिये गये।
पतासाजी करने पर थाना पनागर मे अप क्र. 1161/25 धारा 303(2) बीएनएस ,थाना मदनमहल में अप. क्र.432/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना केन्ट में अप क्र .285/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध होना पाया गया है ।  शेष वाहनो के सम्बध में पतासाजी जारी है।
इसी प्रकार दौरान वाहन चैकिंग के एक युवक बिना नम्बर की मोटर सायकिजल चलाते मिला जिसने पूछताछ पर अपना नाम आकाश पटेल निवासी सेमरखापा कोतवाली मण्डला बताया वाहन के सम्बंध मे सघन पूछताछ करने पर मेडिकल कालेज के पास से मोटर सायकिल चुराना स्वीकार किया आरोपी से हीरो हाण्डा मोटर सायकिल  जप्त की गयी जिसके सम्बंध मे पतासाजी करने पर थाना गढा में अपराध क्रमांक 631/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध होना पाया गया आरोपी आकाश को उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।ं
उल्लेखनीय भूमिका –
वाहन चोरों  को गिरफ्तार कर चुराये हुये वाहन जप्त करने में  थाना प्रभारी गढा प्रसन्न कुमार शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह , प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक, आरक्षक गौरव तिवारी,शैलेन्द्र पाटकर की सराहनीय भूमिका रही

jabalpur reporter

Related post