जबलपुर: मुफ्त में नही दी मिठाई तो बदमाशो ने कर दिया फरसा तलवार से जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात

 जबलपुर: मुफ्त में नही दी मिठाई तो बदमाशो ने कर दिया फरसा तलवार से जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात
SET News:

जबलपुर के हनुमानताल थानांतर्गत स्लॉटर हाउस गेट नं 3 के पास मिठाई की दुकान संचालित करने वाले मो तोहिद के ऊपर क्षेत्र के बदमाश जग्गा,रमजान,राजा व अन्य ने 25 तारीख को दुकान में आकर मो तोहिद से मुफ्त में मिठाई की मांग की वही जब मो तोहिद ने मुफ्त में मिठाई देने से मना किया तो जग्गा,रमजान, राजा व अन्य साथी अपने घर से तलवार और फरसा ले आये जिसके बाद मो तोहिद व उसके परिवार पर प्राणघातक हमला कर दिया।जिससे मो तोहिद और उसके परिजन घायल हो गए।वही इस वारदात की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई।जहा पीड़ित के द्वारा हनुमानताल थाने में शिकायत की गई। पीड़ित ने बताया कि fir तो हो गई है मगर धाराएं मामूली लगी हैलेकिन कोई कार्रवाई न होने के चलते पीड़ित एसपी कार्यालय पहुचा पीड़ित के हाथों में गंभीर चोट हैंऔर एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया गया की प्राणघातक हमला करने वालो के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं हुई।जिससे बदमाश उन्हें केस वापस लेने धमकियां दे रहे है और आए दिन पैसे की डिमांड करते हैं आरोपियों का अपराधिक गतिविधियों में पहले से ही सम्मिलित हैं और नशे के आदी हैं इसी के चलते पीड़ित डरा हुआ है

 

jabalpur reporter

Related post