जबलपुर: पुरानी रंजिश में चाकूबाज़ी, तीन घायल,छोटू पटेल, असशु, योगेश सेन व दो साथी कारों से पहुंचे और हमला कर हुए फरार
जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र के धनवंतरि नगर हाउसिंग बोर्ड के सामने शनिवार रात करीब 9:30 बजे हुई चाकूबाज़ी की वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। कृष्णा वॉशिंग सेंटर पर अचानक हुए हमले में तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस के अनुसार हमले में छोटू पटेल, असशु, योगेश सेन और उनके दो साथी शामिल थे, जो शिफ्ट और डिज़ायर कार से पहुंचे थे।
घटना के दौरान आरोपियों ने बिना किसी विवाद के सीधे चाकू से हमला कर दिया। घायल हुए युवकों में राजेश ठाकुर, आदित्य राजपूत और अजीत शामिल हैं। इनमें से राजेश ठाकुर को पेट और पीठ में गहरे चाकू के वार लगे हैं और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आदित्य और अजीत को भी पीठ, कमर और पेट में चाकू के घाव आए हैं।
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया, जहां सभी का इलाज जारी है। वारदात के बाद मौके पर पहुंची गढ़ा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और समीपस्थ सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए हैं, जिनमें आरोपियों की कारें दिखाई दे रही हैं। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी छोटू पटेल एवं उसके साथियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। सभी आरोपियों की पहचान स्पष्ट है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है।
