जबलपुर के बेखौफ बदमाशों ने चाकू मार कर की युवक की हत्या, चार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, आरोपी चाकू लगने से हुआ घायल

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्ति नगर चौपाटी में चार बदमाशों ने एक दुकानदार की चाकू मारकर हत्या कर दी इस घटना में घायल हुए युवक को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपी मौके से फरार हो गए घटना की जानकारी लगने मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान के अनुसार हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है,
मेडिकल अस्पताल पहुंचे मृतक बेटे वीरू चक्रवर्ती ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि मोनू चक्रवर्ती उम्र 40 वर्षीय गढ़ा थाना क्षेत्र का निवासी है जो शक्ति नगर चौपाटी में चाइनीस डोसा का लगाकर व्यापार करता था कुछ दिन पहले आरोपी अमन चक्रवर्ती, नंदू तिवारी, तशु यादव, रोहित झारिया उर्फ बाबा, मोनू चक्रवर्ती से विवाद हुआ था इसी बात का बदला लेने अमन अपने साथियों के साथ उसकी दुकान पहुंच और बाद में बात करने लगा इसी बात को लेकर अमन और उसके साथियों ने चाकू से हमला कर मोनू चक्रवर्ती को मौत के घाट उतार दिया जहां आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए
जानकारी के मुताबिक आरोपी रोहित झारिया चाकू लगने से घायल हुआ है जैसे इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है रोहित झारिया के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि वीरू और नितिन नाम के युवक ने आरोपी पर बदला लेने के नियम से चाकू से हमला कर दिया इस घटना में घायल हुए आरोपी रोहित झारिया को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है वहीं पुलिस का कहना है कि मोनू चक्रवर्ती पर चाकू से हमला किया गया है वहीं आरोपी को भी चाकू लगा है दोनों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल लाया गया था जिसमें से मोनू चक्रवर्ती की मेडिकल अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी वहीं घायल रोहित झारिया का इलाज मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है वही मौके पर पहुंची पुलिस का पूरे मामले की जांच कर रही है
