लोकायुक्त की सख्त कार्रवाई: सहकारिता निरीक्षक 3 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,उपायुक्त सहकारिता कार्यालय नरसिंहपुर में लोकायुक्त जबलपुर की ट्रैप कार्रवाई

 लोकायुक्त की सख्त कार्रवाई: सहकारिता निरीक्षक 3 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,उपायुक्त सहकारिता कार्यालय नरसिंहपुर में लोकायुक्त जबलपुर की ट्रैप कार्रवाई
SET News:

जबलपुर। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लोकायुक्त जबलपुर इकाई ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नरसिंहपुर में सहकारिता निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कार्रवाई उपायुक्त सहकारिता कार्यालय नरसिंहपुर में की गई, जहां सहकारिता निरीक्षक संजय दुबे (उम्र 55 वर्ष) को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया।

वेतन की डिमांड पर मांगी घूस-
एसपी अंजूलता पटले ने बताया कि शिकायतकर्ता देवी तिवारी (61 वर्ष) सहायक प्रबंधक, समिति सिमरिया, तहसील गोटेगांव नरसिंहपुर ने लोकायुक्त जबलपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी कर्मचारी अक्टूबर और नवंबर माह का वेतन निकालने के एवज में तीन हजार की अवैध मांग कर रहा है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने आवेदन के सत्यापन की जिम्मेदारी टीआई राहुल गजभिए को सौंपी।

रंगे हाथों दबोचा-
सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा रिश्वत की मांग की पुष्टि होने पर आज सुबह ट्रैप प्लान किया गया। निर्धारित योजना के तहत आवेदक से रिश्वत की रकम ग्रहण करते ही सहकारिता निरीक्षक संजय दुबे को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से दस्तावेज और रकम जब्त की गई है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका-
कार्रवाई में दल प्रभारी टीआई शशिकला मस्कुले, टीआई राहुल गजभिए सहित लोकायुक्त जबलपुर की पूरी ट्रैप टीम मौजूद रही। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

jabalpur reporter

Related post