जबलपुर: जंगल में जमीन के अंदर दबा रखी थी, सैकड़ों लीटर अवैध शराब

 जबलपुर: जंगल में जमीन के अंदर दबा रखी थी, सैकड़ों लीटर अवैध शराब
SET News:

जबलपुर/- कच्ची शराब बनाने और अवैध तरीके से शराब की बिक्री करने करने वालों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के नेतृत्व में चलायए जा रहे स्पेशल ऑपरेशन के तहत रांझी और खमरिया पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कच्ची शराब के ठिकाने पर दबिश दी।

खमरिया के खेरमाई मंदिर के जंगलों में कच्ची शराब का अड्डा लंबे समय से आबाद था,, पुलिस ने इस अड्डे की खोजबीन के लिए ड्रोन की मदद ली।

ड्रोन की सर्चिंग के दौरान पता चला की खेरमाई के जंगलों में कच्ची शराब बनाने गोरख धंधा किया जा रहा है पुलिस ने टीम बनाकर इस ठिकाने पर छापेमारी की। पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब के तस्कर मौके से फरार हो गए लेकिन पुलिस को तस्करों के नाम पता चल गए हैं जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है। खेरमाई के जंगलों में जिस जगह पर पुलिस ने छापेमारी की कार्यवाही की वहां से करीब 25 से 30 हज़ार लीटर शराब बरामद की गई है, इसके अलावा महुआ लाहन और शराब बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य सामान की भी जब्ती की गई है।

भारी मात्रा में बनी हुई कच्ची शराब की बरामदगी करने के साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीएसपी सतीश साहू के साथ रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी, खमरिया थाना प्रभारी सरोजिनी चौकसे की टीम ने शराब के इस अवैध ठिकाने को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है।

jabalpur reporter

Related post