जबलपुर: बीच सड़क बड़कुल मिष्ठान होटल संचालक के बेटे की दबंगई, गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर किया लोहे की रॉड से हमला

 जबलपुर: बीच सड़क बड़कुल मिष्ठान होटल संचालक के बेटे की दबंगई, गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर किया लोहे की रॉड से हमला
SET News:

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अभिवक्ता के जीजा और उनके साथियों के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, इस घटना की जानकारी लगने के बाद के युवा अधिवक्ता नेता रवि सिन्हा,शैलेंद्र यादव,अनमोल ऋषि, अपने अभिवक्ता साथियों के साथ पहुंच कर गढ़ा थाने का घेराव किया थाने के अंदर अभिवक्ताओ ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता और बड़कुल मिष्ठान संचालक के बेटे और उसके साथियों ने तीन से चार लोगों पर लोहे की रॉड से प्राण घातक हमला कर दिया इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है,

अभिवक्ताओ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा जानकारी देते हुए बताया की राजेश मिश्रा गढ़ा थाना क्षेत्र के निवासी हैं जो धनंजय मिश्रा, प्रतीक पांडे, प्रियव्रत मिश्रा, के साथ घर में होने वाले कार्यक्रम का सामान लेने पिसनहारी मडिया गए हुए थे, तभी वहां पर गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर बाद में बात शुरू हो गया घटना में मौजूद रचित बड़कुल, राजा तिवारी और उनके दुकान के कर्मचारियों ने इन चारों पर हमला कर दिया जहां घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हुए घटना में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल ले जाया गया,

घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की शिकायत पर मारपीट करने वाले बिल्कुल में स्थान के संचालक के बेटे रचित बड़कुल, राजा तिवारी और उनके साथियों पर मारपीट की धारोंओ पर मामला दर्ज किया है पुलिस का कहना है कि गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामला जांच में लिया है

jabalpur reporter

Related post