जबलपुर में शादी की सालगिरह मनाने आई महिला नर्मदा नदी में डूबी, सेल्फी लेने के चक्कर में महिला की दर्दनाक मौत

 जबलपुर में शादी की सालगिरह मनाने आई महिला नर्मदा नदी में डूबी, सेल्फी लेने के चक्कर में महिला की दर्दनाक मौत
SET News:

जबलपुर के न्यू भेड़ाघाट में उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब मोबाइल फोन पर सेल्फी लेते वक्त महिला स्वाति गर्ग नर्मदा नदी में गिर गई। महिला को नदी में गिरते देख पति व 10 साल की बेटी चीख पड़ी। बीती देर शाम महिला का शव घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर स्वर्गद्वारी में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

मृतका की पहचान विजय नगर निवासी स्वाति गर्ग (36) के रूप में हुई है। बताया गया कि शनिवार को स्वाति की शादी की सालगिरह थी। इसे मनाने के लिए वह अपने पति, बेटी और सास के साथ न्यू भेड़ाघाट पहुंची थीं। इसी दौरान सेल्फी लेते समय उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गईं।

विजय नगर के रामेश्वरम कॉलोनी निवासी आशीष गर्ग ओएफके फैक्ट्री में जूनियर वर्क मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। शनिवार दोपहर फैक्ट्री से लौटने के बाद वह परिवार के साथ शादी की सालगिरह मनाने निकले थे। त्रिपुरी माता के दर्शन करने के बाद आशीष अपनी पत्नी स्वाति, 10 वर्षीय बेटी आद्गिका और मां के साथ न्यू भेड़ाघाट पहुंचे।

शाम के समय स्वाति मोबाइल से सेल्फी ले रही थीं, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह नर्मदा नदी में गिर गईं। पति और बेटी ने शोर मचाया तो मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तुरंत नदी में छलांग लगाई, लेकिन तेज बहाव के कारण स्वाति का पता नहीं चल सका।

शनिवार शाम तक जब स्वाति नहीं मिली, तो आशीष ने तिलवारा थाना पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार को दोबारा तलाश शुरू की गई। शाम को घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर स्वर्गद्वारी क्षेत्र में स्वाति का शव मिला।

पूछताछ में आशीष ने बताया कि हादसे से कुछ देर पहले ही स्वाति ने मोबाइल से फोटो ली थी, जिसे उन्होंने पुलिस को दिखाया। स्वाति की मौत के बाद से 10 वर्षीय बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पति सदमे में है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय न्यू भेड़ाघाट में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। स्वाति नदी किनारे पत्थरों पर खड़ी थीं। उन्होंने आशीष से बेटी को मां के पास छोड़ने को कहा। जैसे ही आशीष बेटी को लेकर पीछे मुड़े, तभी शोर मचा। पलटकर देखा तो स्वाति पानी में गिर चुकी थीं और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गईं।

jabalpur reporter

Related post