जबलपुर: दो पक्षों में हुआ विवाद,जमकर चले लाठी डंडे, अवैध रूप से घाट में चल रहा था काम, मशीन वापस करने पर हुआ विवाद
मध्य प्रदेश के जपुर जिले के बरेला थाना क्षेत्र दो पक्षों के बीच मामले की बात पर विवाद हो गया इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच जंग कर लाठी डंडे चले जिसमें दोनों तरफ से दो लोग घायल हुए हैं घटना में घायल दोनों ही पक्ष थाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई है जहां पुलिस ने दोनों की शिकायतों पर मामला दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है नहीं पुलिस का कहना है कि मामूली सी बात पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ है दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है
घटना में घायल हुए भूपेन्द्र सिंह लोधी उम्र 27 वर्ष निवासी सुन्दरादेही थाना बेलखेड़ा ने बरेला थाना पुलिस को बताया कि वह जेसीबी, हाईवा वाहन को किराये से चलवाने का काम करता है उसकी गाड़ी चैन वाली मशीन फोकलेन को एक सप्ताह पहले ग्राम ककरतला के रहने वाले रूद यादव को किराये से रोड़ में काम के लिये एक लाख तीस हजार रूपये महिना देने की बात पर दिया था कुछ दिन रोड में काम किया बाद में वह रोड़ में न चलाकर गौर नदी के घाट में रेत निकालने के लिये चलाने लगा, उसने रूद्र यादव को उसकी चैन वाली मशीन फोकलेन को घाट में चलाने के लिये मना किया तो गुण्डागर्दी दिखाने लगा, उसने रूद्र यादव को अवैध काम करने के लिये मना किया की मेरी मशीन जप्त हो जायेगी तो रूद्र यादव मशीन में आग लगाने के लिये कहने लगा, उसने गौर नदी के पास अपने ऑपरेटर वीरेन्द्र सिंह को मशीन लेकर वापस आने कहा, उसका आपरेटर मशीन लेकर आ रहा था तो रूद्र यादव और रूद्र यादव के साथी उसके ऑपरेटर वीरेन्द्र सिंह को गाड़ी नहीं ले जाने दिये और गाली गलोज करने लगे वीरेन्द्र सिंह ने फोन कर घटना के बारे में बताया, वह अकेला गौर नदी लोहकरी मशीन के पास गया वहां रूद्र यादव अपने साथियों के साथ उसके साथ गाली गलौज करते हुये डंडे से हमलाकर सिर नाक में घायल कर दिया उसके साथ ही ऑपरेटर के साथ भी मारपीट की और उसकी मशीन के कांच तोड़फोड़ किये बोले कि मशीन में आग लगा देंगे और गोली से जान से मारने की धमकी दिया, उसकी मशीन को गौर नदी केनाल के किनारे जबरदस्ती खड़ी करवा लिया ओर मशीन की चैन निकला दिया, पिन अपने साथ ले गया है जिसकी शिकायत पर पुलिस ने धारा 296(ए), 115(2), 351(2), 324(4), 3(5) बीएनएस का मामला दर्ज किया है
वहीं दूसरे पक्ष ने पुलिस को बताया कि नीलेश यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम महगवां पोस्ट लोहकरी थाना खमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके बड़े भैया राम लखन का एक हाईवा चलाता है आज लगभग 4-25 बजे गौर नदी पुल बैरागी के पास उसका हाईवा क्रमांक एमपी 20 एच बी 8591 खड़ा था उसी समय भूपेन्द्र सिंह अपने साथी के साथ आकर बोला कि तुम्हारी गाड़ी यहंा क्यों खड़ी है, उसने कहा कि जा रहा हॅू तो दोनों उसके साथ गाली गलौज करने लगे, उसने गाली देने से मना किया तो भूपेन्द्र ने उस पर डंडा से हमला किया उसने हाथ से बचाव किया जिससे हाथ में चोट आयी, फिर दोनों ने उसकी गाड़ी में डंडे से तोड़फोड़ कर नुकसान किये, उसने भैया रामलखन यादव केा घटना के बारे में फोन से जानकारी दिया। भूपेन्द्र सिंह लोधी अपने साथी के साथ उसे जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया, पुलिस ने घायल की शिकायत पर धारा 296(ए), 115(2), 351(2), 324(4), 3(5) बीएनएस का मामला दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है
