जबलपुर के महाराजपुर में चोरों का आतंक, 7 लाख रुपए के जेवर सहित डेढ़ लाख नगदी चोरी

जबलपुर अधारताल थाना अंतर्गत महाराजपुर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है आधार ताल थाने में चोरियों और लूट की घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती है चोरों के हौसले इतनी बुलंद है कि वे मौका मिलते ही घरों में चोरी और राह चलते महिलाओं की चेन खींचकर भाग जाते हैं इसी तरह की एक घटना विगत दिनो की दरमियानी रात मैं घटित हुई थी जिसमें सेन परिवार के सूने घर में तीन बाइक सवार चोरों ने सेंध लगाकर लगभग 7 लाख रुपए के जेवर समेत डेढ़ लाख रुपए चोरी कर ले गए
महाराजपुर निवासी ममता सेन अपने परिवार के साथ नागपुर अपने रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने गई हुई थी मौका पाते ही तीन बाइक सवार चोरों ने उनके घर में दवा बोलते हुए लगभग 7 लख रुपए की चोरी कर ली जिसमें सोने चांदी के जेवर समेत नगद डेढ़ लाख रुपए ले गए इसकी सूचना जब उनके पड़ोसी ने सुबह उन्हें फोन पर दी की अपने घर में किसी को रोकने के लिए चाबी दी है क्या तब उनके मना करने पर यह जानकारी लगी कि उनके घर चोरी हो चुकी है और कर उनके घर में हाथ साफ कर रफू चक्कर हो चुके हैं इसकी सूचना उन्होंने जयप्रकाश नगर निवासी अपने छोटे भाई सुधीर सेन जब मौके पर पहुंचे तो उनके भाई का घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी के ताले टूट चुके थे और सामान यहां वहां बिखरा पड़ा था जिसकी सूचना आधारताल थाने में जाकर दी पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर जांच का आश्वासन दिया गया और जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कही पर लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने कोई भी ठोस पुख्ता सबूत नहीं जुटा जिससे चोरों को पकड़ा जा सके
पीड़ित परिवार अभी भी इस आस में है कि चोर पकड़े जाएंगे और उनके जीवन भर की कमाई उन्हें वापस मिल जाएगी दरअसल परिवार की आय का साधन केवल पेंशन है पीड़ित परिवार ने रिटायरमेंट के समय एक छोटा सा मकान सिद्धिविनायक कॉलोनी महाराजपुर में बनवाया था और अपने परिजनों के साथ वही रह रहे थे कुछ समय बाद उनके घर में वैवाहिक कार्यक्रम होना था जिसकी तैयारियां वे कर रहे थे पर पीड़ित परिवार के सारे सपने टूट गए अब्बा केवल इस आस में है कि जल्द से जल्द उन्हें उनका चोरी हुआ सामान वापस मिल जाए जिससे उन्हें राहत मिल सके
