जबलपुर में हिंदू संगठनों ने किया जमकर हंगामा, हुआ विवाद, चर्च में ब्लाइंड बच्चों के धर्मांतरण का आरोप,
जबलपुर शहर के थाना गोरखपुर स्थित कटंगा रोड क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब हवा बाग कॉलेज के पीछे स्थित सुनसान इलाके में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के कथित धर्मांतरण की सूचना सामने आई खबर फैलते ही हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए
स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस को भी तत्काल मोर्चा संभालना पड़ा द्रदल ईसाई समाज से जुड़े एक संगठन द्वारा अंधमूक चौराहा सहित तीन छात्रावासों से दिव्यांग बच्चों को क्रिसमस सेलिब्रेशन के तहत भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था भोजन से पूर्व वहां मसीह समाज की प्रार्थना कराई जा रही थी
इसी दौरान यह अफवाह फैल गई कि बच्चों का धर्मांतरण कराया जा रहा है, जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिसकी सूचना मिलने पर हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारी विकास कुमार खरे सहित अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम पर कड़ा विरोध जताया उनका आरोप था कि दिव्यांग असहाय बच्चों को चुनकर धार्मिक गतिविधियों के माध्यम से प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है,
जो गंभीर और निंदनीय है इस विरोध के दौरान मौके पर कुछ देर के लिए झूमा-झपटी और जमकर मारपीट हुई जिससे तनाव की स्थिति भी बनी और स्थिति बिगड़ती देख पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे सीएसपी महादेव नागोटिया ने मोर्चा संभालते हुए करीब दो घंटे से चल रहे हंगामे को शांत कराया सीएसपी ने बताया कि आयोजन के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी, जबकि दिव्यांग बच्चों को हॉस्टल से लाकर कार्यक्रम कराया जा रहा था, जो नियमों के विरुद्ध है
पुलिस ने फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सभी पक्षों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी तो वही घटना के बाद से क्षेत्र में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वहीं दूसरे और नेत्रहीन बच्चों का कहना है कि हिंदूवादी संगठनों ने उनके कार्यक्रम में घुस के उनसे बदतमीजी की
