जबलपुर में दिनदहाड़े चाकू मारकर की थी हत्या, टूट गए हाथ पैर, पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस,
मध्य प्रदेश की जबलपुर जिले में पुरानी रंजिश पर दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी रोहित पाल को पुलिस ने पनागर से गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद ये अपने रिश्तेदार के घर पर छिपा था। जबलपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस रोहित को उस स्थान पर ले जाकर जुलूस निकाला, जहां उसने ई-रिक्शा चालक को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा था। मामूली विवाद पर रोहित ने प्लान करते हुए आईएसबीटी बस स्टैंड में 40 वर्षीय पवन अहिरवार की हत्या कर दी थी।
टूट गए हाथ-पैर, लंगड़ाते हुए पहुंचा मंगलवार को माढ़ोताल थाना पुलिस जब हत्यारे रोहित पाल को लेकर आईएसबीटी बस स्टैंड पहुंची, तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने बताया कि यह वही हत्यारा है, जिसने दो दिन पहले ई-रिक्शा चालक के गले में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। एक हाथ-पैर से टूटा रोहित लंगड़ाता हुए चल रहा था। पुलिस ने आरोपी से चाकू और अन्य वस्तुएं जब्त की हैं। जबलपुर पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर तक हत्यारे का जुलूस निकाला।

दोनों की पत्नियों का हुआ था विवाद करीब एक माह पहले पवन जब ई-रिक्शा लेकर घर जा रहा था, तब आरोपी रोहित के दरवाजे से टकरा गया था। दोनों की पत्नियों के बीच जमकर विवाद हुआ था। बाद में पवन और रोहित की भी लड़ाई हुई। पड़ोसियों ने मामला शांत करा दिया था। रोहित ने सोच लिया था कि वह पवन को जिंदा नहीं छोड़ेगा।

रोहित आदतन अपराधी, जानबूझकर मारी टक्कर रोहित पाल के खिलाफ जबलपुर के विभिन्न थानों में जुआ खिलाने और मारपीट के चार अपराध दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि रोहित रविवार को घर से ही प्लान करके निकला था। यही कारण है कि उसने चाकू साथ रखा था। रोहित ने एक्सिस को रिक्शे से टकरा दिया, जिसके बाद फिर विवाद हुआ और हत्या कर दी।

जबलपुर में बीच सड़क पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार शाम 5.30 बजे की है। विवाद की वजह ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत बताई जा रही है। कहासुनी के दौरान ऑटो चालक पवन अहिरवार पर एक बाइक सवार और उसके दोस्त ने हमला कर दिया। दोनों ने मिलकर उससे मारपीट की। इस दौरान उसके गले पर चाकू मार दिया गया।
सबसे व्यस्त इलाके आईएसबीटी बस स्टैंड के पास रविवार को ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले में पुराना विवाद सामने आया है। पहले मृतक पवन अहिरवार और आरोपी रोहित पाल की पत्नियों के बीच विवाद हुआ था और बाद में पवन और रोहित के बीच। तब तो पड़ोसियों ने मामला शांत करा दिया था, पर रविवार को रोहित को मौका मिल गया और उसने चाकू मारकर पवन की हत्या कर दी।
