जबलपुर में हत्या कर फेंका अर्धनग्न शव, अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, मेडिकल अस्पताल से निकला था मृतक की युवक

 जबलपुर में हत्या कर फेंका अर्धनग्न शव, अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, मेडिकल अस्पताल से निकला था मृतक की युवक
SET News:

जबलपुर के शहपुरा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर 3 दिन पहले एक अज्ञात शख्स की लाश मिली थी, लाश मिलने से पूरे शहपुरा में हड़कंप मच गया था, लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू की।

पड़ताल के दौरान पता चला कि मृतक का नाम अजय बारिया है जो मंडल का रहने वाला है और मेडिकल अस्पताल में अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाने के लिए जबलपुर आया था, लेकिन वह मेडिकल अस्पताल से शहपुरा हाईवे तक 40 किलोमीटर दूर कैसे पहुंच गया, यह रहस्य अभी भी बरकरार है। इस घटना के बाद जब मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया तो वह शहपुरा थाने पहुंचे।

उन्होंने बताया कि अजय के ससुराल के सदस्य उसे कई महीनो से परेशान कर रहे हैं, यही नहीं उसके ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी, इसी वजह से पत्नी के गर्भवती होने के बावजूद उसे लेने के लिए वह ससुराल नहीं जा रहा था लेकिन माता-पिता के कहने पर वह सोमवार 15 दिसंबर को अपनी ससुराल पहुंचा और पत्नी को डिलीवरी के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया, बुधवार को उसकी पत्नी ने बेटे को जन्मदिन दिया, लेकिन इस दौरान भी उसकी सास और अन्य सदस्य उसके साथ गाली गलौच करते रहे, इसके बाद शुक्रवार को वह वापस अपने घर मंडला जाने के लिए निकला था, जिससे शाम 5:00 बजे तक बात हुई और फिर उसका मोबाइल बंद हो गया। मोबाइल बंद होने के बाद दूसरे दिन उसकी लाश शहपुरा हाईवे किनारे मिली थी।

बहरहाल पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है और मृतक अजय की ससुराल पक्ष से जानकारी जुटाने के लिए एक टीम भी रवाना की है।

 

jabalpur reporter

Related post