जबलपुर में शासकीय कार्य में हस्तक्षेप कर, शासकीय सम्पति को नुकसान, सरपंच के बेटों पर मामला दर्ज
जबलपुर के थाना बरेला में घनश्याम कुशवाहा उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम कुड़ारी बरेला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम पंचायत हिनोतिया भोई में सचिव के पद पर पदस्थ है अपने कार्य से श्रीमति राजबाला गोहिया कृषि विस्तार अधिकारी के साथ आवास सर्वे का कार्य सहायक के रूप में कर रहा था शाम लगभग 5 बजे घर जाते समय रास्ते में ग्राम हिनोतिया भोई के सरपंच श्रीमति मीना परस्ते के पुत्र मनोज परस्ते ने उसे मोबाइल से कॉल करके उसे गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी, कुछ समय बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बीएलओ पवित्रा मरावी ने फोन के माध्यम से बताया कि सरपंच के पुत्र मनीष परस्ते द्वारा पंचायत कार्यालय ग्राम हिनोतिया भोई का ताला चौकीदार अमित झारिया से खुलवाकर कार्यालय में रखे कम्पयूटर प्रिंटर एवं समस्त रिकार्ड नष्ट कर दिया, चौकीदार अमित झारिया से पूछने पर चौकीदार ने बताया कि मनीष परस्ते द्वारा शराब पीकर मेरे साथ गाली गलौज करते हुये ताला खुलवाया है, इसके पहले भी सरपंच श्रीमति परस्ते के स्थान पर सरपंच का कार्य उनके लड़के करते हैं बीएलओ पवित्रा मरावी को इनके द्वारा गाली गलौज करते हुये धमकी दी गई कि आंगनबाड़ी सामुदायिक भवन में नहीं लगाने देगें। मनोज परस्ते एवं मनीष परस्ते शासन की योजनाओं को सही रूप से चलने नहीं देते हैं इनका हर काम में हस्तक्षेप रहता है।
जहां बरेला थाना पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 132, 324(4), 296(बी), 351(2) बीएनएस का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है वहीं पुलिस का कहना है की धमकी देने वाले दोनों आरोपी अभी फरार बताई जा रही है जहां पुलिस की टीम में उनकी तलाश कर रही है
