जबलपुर में सरेराह ऑटो चालक का गला रेतकर हत्या,माढ़ोताल थाना पुलिस पेट्रोलिंग और गस्त उठे सवाल, दिनदहाड़े हुई हत्या से दहशत का माहौल

 जबलपुर में सरेराह ऑटो चालक का गला रेतकर हत्या,माढ़ोताल थाना पुलिस पेट्रोलिंग और गस्त उठे सवाल, दिनदहाड़े हुई हत्या से दहशत का माहौल
SET News:

जबलपुर के माढ़ोताल थाना अंतर्गत दीनदयाल चौक ISBT बस स्टैंड के पास दिनदहाड़े एक ऑटो चालक की हत्या से सनसनी फैल गई, वारदात की दौरान चौराहे पर सैकड़ों लोग मौजूद थे लेकिन हमलावर इतना तेज था कि वह ऑटो चालक पर हमला करने के चंद मिनटों बाद ही मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक माढ़ोताल राजीवगांधी नगर निवासी पवन अहिरवार ऑटो चलाता था।

शाम करीब 5:30 बजे दीनदयाल चौक पहुंचा जहां स्कूटी सवार एक युवक से वह बात कर रहा था इसी दौरान युवक ने धारदार हथियार निकाला और पवन अहिरवार की गर्दन पर दनादन वार किए जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गया। वारदात के तत्काल बाद हमलावर युवक फरार हो गया। वहीं चंद मिनटों में ही पवन अहिरवार बेसुध हो गया।

वारदात की जानकारी मिलते ही विजय नगर थाना और माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक पवन अहिरवार को मेडिकल अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके घर के पास रहने वाले रोहित पॉल से उनका विवाद चल रहा था और रोहित ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी,

परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि रोहित ने ही उनकी हत्या की है, हालांकि पुलिस की तरफ से अभी कोई भी स्पष्ट बयान नहीं आया है, पुलिस लगातार हमलावर की तलाश में जुटी हुई है।

jabalpur reporter

Related post