ग्वारीघाट, मदनमहल, लार्डगंज गोहलपुर, गढा क्षेत्र से  वाहन चुराने वाले दो नाबालिक सहित चार शातिर चोर गिरफ्तार, 4 लाख 50 हजार के वाहन जप्त

 ग्वारीघाट, मदनमहल, लार्डगंज गोहलपुर, गढा क्षेत्र से  वाहन चुराने वाले दो नाबालिक सहित चार शातिर चोर गिरफ्तार, 4 लाख 50 हजार के वाहन जप्त
SET News:
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के ग्वारीघाट थाना पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है पुलिस की गिरफ्त में आए वाहन चोरों से पुलिस ने चोरी किए गए वाहन जप्त किए है जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है
जबलपुर के पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये संपत्ति संबधित अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गये संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ तथा उनके गुजर बसर की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया और घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुये चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।’
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पल्लवी शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम. डी. नागोतिया, थाना प्रभारी ग्वारीघाट सुभाष चंद बघेल के नेतृत्व में वाहन चोरो को गिरफ्तार कर चुराये हुये 05 दुपहिया वाहन कीमती चार लाख पचास हजार रूपये के जप्त किये गये है।
ग्वारीघाट थाने के उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 04 व्यक्ति भटौली कुण्ड के पास में है जिनके पास एक मोटर साइकल व एक स्कूटी है वह चारो लोग दोनो गाडियो को बेचने के लिये ग्राहक खोज रहे है।  सूचना पर से भटौली कुण्ड पहुंचे जहां चारो ही पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से पकडा गया जो चारो लडको से भागने का कारण पूछा तो कोई जबाव नही दे रहे थे जो चारो से नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम अमन पटैल उर्फ बाटली पिता अमर पटैल उम्र 19 वर्ष निवासी बनारसी सुनार के पास कालीमठ मंदिर मदनमहल व तीन विधि विवादित बालक होना बताया जिनसे मोटर साईकिल व स्कूटी के कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं होना बताये।
थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर दोनों वाहन चोरी के होना स्वीकार करते हुये  चारों ने अपने अन्य साथी सृजल राय  निवासी ग्रीनसिटी माढोताल के साथ मिलकर थाना ग्वारीघाट, लार्डगंज, गढा, मदनमहल व गोहलपुर क्षेत्र से  कुल 05 वाहन चोरी कर  आपस में बांट लेना बताते हुये बताये कि सभी एक साथ जाकर रैकी कर सुनसान जगह खडे वाहन का लाक तोड कर वाहन को चुरा लिया करते थे ।
चारों से एक-एक दुपहिया वाहन जप्त किये गये है । फरार आरोपी सृजल राय के घर पर दबिश दी गयी जो घर पर उपस्थित नही मिला जिसके घर से एक दुपहिया वाहन  जो कि थाना ग्वारीघाट क्षेत्र से चुराया था जिस पर थाना ग्वारीघाट मामला पंजीबद्ध है को जप्त किया गया है ।
थाना ग्वारीघाट में धारा-  35(1)(ई) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस का कायम कर जांच में लिया गया,पतासाजी करने पर अन्य जप्त किये गये वाहन के सम्बंध में थाना गढा, लार्डगंज, गोहलपुर एवं मदनमहल में अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये है। जिनमें सभी की विधिवत गिरफ्तारी की गयी है।
उल्लेखनीय भूमिकाः
शातिर वाहन चोरो को पकडने में थाना प्रभारी ग्वारीघाट सुभाष चंद बघेल, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, प्रधान आरक्षक उमेश शुक्ला, संतोष राय, आरक्षक छत्रपाल निषाद, सुनील कौरव,  विक्रम,  मनोज झारिया, की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post