वारदात को अंजाम देने से पहले ही मेडिकल अस्पताल से गढ़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पजेरो कार के साथ देसी पिस्टल जब्त

 वारदात को अंजाम देने से पहले ही मेडिकल अस्पताल से गढ़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पजेरो कार के साथ देसी पिस्टल जब्त
SET News:

जबलपुर गढ़ा पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के न्यूरो वार्ड के पास घेराबंदी कर पजेरो सवार दो युवकों को दबोचा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

दरअसल गढ़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि लग्जरी पजेरो गाड़ी में सवार होकर युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं और वे हथियारों से लैस हैं। इस सूचना के आधार पर गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने टीम बनाकर आरोपियों की घेराबंदी कर दबोचने के निर्देश दिए।

सूचना के आधार पर पुलिस ने युवकों को जब हिरासत में लिया तो उनके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अभिषेक यादव और शहबाज खान बताया है दोनों ही युवक करेली के रहने वाले हैं। करेली से पजेरो पर सवार होकर और घातक हथियार के साथ वे जबलपुर क्यों पहुंचे हैं, इस संबंध में पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

दरअसल हनुमान ताल में हुई एक वारदात के तार भी आरोपियों से जुड़ रहे हैं। इस मामले में घायल का पकड़े गए युवक से रिश्तेदारी है, इस आधार पर पुलिस आरोपियों के शहर आने और मेडिकल अस्पताल के इर्द-गिर्द संदिग्ध हालत में घूमने के पहलू पर भी पूछताछ कर रही है।

गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि करेली से आए दोनों युवक जबलपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे लेकिन समय रहते पुलिस ने उन्हें दबोचकर उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया।

 

उल्लेखनीय भूमिका-
आरोपियों को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, आशा महोरे, रामाशीष यादव, प्रधान आरक्षक अरूण रघुवंशी प्रधान आरक्षक आनंद परते, आरक्षक जितेन्द्र कटारे, राजकुमार बघेल, शैलेन्द्र पाटकर, संतोष जाट, आरक्षक चालक राजेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post