जबलपुर में आबकारी की दबिश,अवैध शराब का जखीरा बरामद, लाखों रुपए की शराब जब्त

 जबलपुर में आबकारी की दबिश,अवैध शराब का जखीरा बरामद, लाखों रुपए की शराब जब्त
SET News:

जबलपुर में नए साल की पार्टियों में खपाने के लिए लाई गई अवैध शराब की बड़ी खेप का खुलासा हुआ है। शुक्रवार को आबकारी विभाग ने गढ़ा इलाके के एक आलीशान मकान पर छापा मारकर लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की।

जिस मकान से शराब बरामद हुई, वहां ताला लगा था। पंचनामा कार्रवाई के बाद जब अधिकारियों ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां भारी मात्रा में शराब का जखीरा मिला। प्रारंभिक जांच में जब्त शराब की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए बताई जा रही है। इससे पहले रात को भी मदनमहल स्थित एक घर से चार लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद हुई थी। आबकारी विभाग ने गुरुवार को मौके से एक शख्स को पकड़ा था, जिसका नाम ओंकार चौकसे है।

आबकारी विभाग के कंट्रोलर परमानंद कोरचे ने बताया कि नए साल के दौरान शराब की खपत में अचानक बढ़ोतरी हो जाती है, क्योंकि शहर के बड़े होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में आयोजित पार्टियों में भारी मात्रा में शराब खपाई जाती है। इसी को देखते हुए सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देश पर विभागीय टीम ने पिछले दो दिनों में लगातार कार्रवाई करते हुए करीब साढ़े 8 लाख रुपए की शराब जब्त की है।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने गढ़ा स्थित एक मकान पर दबिश दी, जहां ताला लगा मिला। पंचनामा कार्रवाई के बाद ताला तोड़कर जब तलाशी ली गई तो सामने आया कि वीरेंद्र राय ने यह मकान किराए पर लेकर यहां विभिन्न ब्रांडों की बड़ी मात्रा में विदेशी मदिरा संग्रहित कर रखी थी, जिसे जब्त कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

इससे पहले 25 दिसंबर को भी सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर संजीव कुमार दुबे के मार्गदर्शन में नियंत्रण कक्ष प्रभारी परमानंद कोरचे के नेतृत्व में थाना गोरखपुर क्षेत्र के कालीबाड़ी कृपाल चौक, हाथीताल, गुप्तेश्वर वार्ड स्थित ओंकार चौकसे के यहां से भी विभिन्न ब्रांडों की बड़ी मात्रा में विदेशी मदिरा जब्त की गई थी।

jabalpur reporter

Related post