जबलपुर में अधारताल थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, शराब तस्करी में एक आरोपी गिरफ्तार दूसरा फरार, 150 शराब की पेटी जब्त,
मध्यप्रदेश जबलपुर में तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप अधारताल पुलिस को पकड़ने में सफलता मिली है। अवैध शराब के साथ एक पिकअप वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है। वही, जहां पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वही दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी शराब तस्कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस शराब तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी अधारताल प्रवीण सिंह कुमरे ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी की एक पिकअप वाहन मे अवैध शराब की तस्करी की जा रही है जो करौंदा बाईपास से खजरी खिरिया की बाईपास की ओर जा रहा था जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है जहां पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है
