जबलपुर में दुकान संचालक से मारपीट, वारदात सीसीटीवी में कैद, मामला दर्ज,आरोपी मौके से फरार
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के गोहलपुर थाना अंतर्गत राजुल ड्रीम सिटी अमखेरा में दुकान चलाने वाले विनय गुप्ता की दुकान में घुसकर अंकित श्रीवास्तव उर्फ टोनी और अजय यादव 1 अन्य साथियों के द्वारा गाड़ी हटाने की बात का विवाद करते हुए विनय गुप्ता के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकियां देते हुए भाग निकले।
जहा मारपीट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।वही पीड़ित विनय गुप्ता ने गोहलपुर थाने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। जहा पुलिस ने बताया कि विनय गुप्ता निवासी अधारताल ने रिपोरर दर्ज करवाई है उसके के साथ दुकान में घुसकर अंकित श्रीवास्तव और उसके दो साथियों मारपीट कर गाली गलौच की और जान से मारने की धमकियां दी गई।
वही जब वह घर जा रहा था तो उसके घर में आकर भी दो एक्टिवा सवार युवकों ने जान से मारने की धमकियां दी है।।जिसपर प्रार्थी ने अधारताल पुलिस मैं भी शिकायत दर्ज कराई है हालांकि इस मामले में गोहर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है
