जबलपुर में गांव के दबंग युवकों की दबंगई, स्कूली छात्रों की शर्मनाक करतूत, मारपीट के बाद पैर पड़वाते बनवाया वीडियो

 जबलपुर में गांव के दबंग युवकों की दबंगई, स्कूली छात्रों की शर्मनाक करतूत, मारपीट के बाद पैर पड़वाते बनवाया वीडियो
SET News:
जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र में गांव और स्कूल में रुतबा जमाने के लिए गांव के ही कुछ नाबालिग लड़कों ने साथ में पढ़ने वाले दो छात्रों को पहले तो जमकर पीटा, और फिर बाद में पैर पड़वाया हुए का वीडियो भी वायरल कर दिया। शनिवार को जब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पीड़ित लड़कों के परिजन उसे लेकर इंद्राना पुलिस चौकी पहुंचे, और गांव के ही तीन लड़कों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करवाई।
शुरुआती जांच में पुलिस ने पता किया है कि गांव के ही तीन लड़कों ने अपने साथी जो की शासकीय स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं, और इसी स्कूल में पढ़ने वाले एक 11वीं के ही छात्र के साथ गाली गलौज कर रहे थे, इस दौरान उसका साथी आ गया, जिसने विरोध किया तो वहां पर मौजूद चार से पांच लड़कों ने दोनों ही छात्रों के साथ पहले तो जमकर मारपीट की और फिर उनसे पर भी पडवाया। यह सभी छात्र हॉकी और बेसबॉल से लैस थे।
पीड़ित छात्र भाई-भाई कहकर अपने आपको बचाने में लगा हुआ था, बार-बार वह आरोपियों से कह रहा था कि उसे ना मारे, लेकिन आरोपी थे कि लगातार उस पर हॉकी और बेसबॉल से प्रहार कर रहे थे। इस दौरान मारपीट का पूरा वीडियो भी बनाया गया। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे दो वीडियो में से एक वीडियो में जहां छात्र की उसके ही साथ में पढ़ने वाले छात्र पिटाई कर रहे हैं तो वही दूसरे वीडियो में उससे जबरन पैर पड़वाया जा रहा है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को इंद्राना पुलिस चौकी ने गंभीरता से लिया है। ASI संतोष कुमार का कहना है की छात्रा की शिकायत पर अभी तीन छात्रों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की है यह सभी लोग गांव के ही रहने वाले हैं, जो कि अभी फरार है, और उनकी तलाश जारी है।

jabalpur reporter

Related post