जबलपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या, अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

 जबलपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या, अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
SET News:
जबलपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत कांचघर में सोमवार की देर रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने युवक पर धारदार चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उसे घायल कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों तलाश में जुट गई है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर मांडवा बस्ती निवासी मोनू झारिया किसी काम से कांचघर स्थित एक टेंट हाउस के बाहर खड़ा था। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और मोनू को घेर लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, बदमाशों ने अपने पास रखे धारदार हथियार से उस पर लगातार वार शुरू कर दिया।
गंभीर रूप से घायल मोनू मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सिविल लाइन्स पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि हत्या के कारणों की पुष्टि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगी।

jabalpur reporter

Related post