जबलपुर: ट्रेन में सीट में बैठेने को लेकर दो पक्षो में विवाद,
जबलपुर मुंबई से बनारस जा रही ट्रेन में इटारसी के पास रिज़र्वेशन सीट में बैठने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई।जहा विवाद की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने दोनों पक्षो को जबलपुर रेलवे स्टेशन में उतारते हुए जीआरपी थाना ले आई जहा दोनो पक्षो ने शिकायत दर्ज करवाई है।
अपने साथ हुई मारपीट को लेकर महिला आशा यादव ने बताया की वह अपने बेटे के साथ ट्रेन में बनारस जा रही थी।बेटे और उनकी सीट आमने सामने थी।वही मारपीट करने वाले लड़के की सीट ऊपर थी।उनके अन्य दो साथी आकर उनकी सीट पर बैठ गए।वही काफी देर बाद जब सीट से उठने के लिए उन्हें उनके बेटे शैलेश यादव ने कहा तो तीनों ने सीट से उठने से मना करते हुए अभद्रता करना शुरू कर दी ।जब इसका विरोध शैलेश और उनकी मां ने किया तो तीनों युवकों के द्वारा मां बेटे से मारपीट की जाने लगी।जिसपर अन्य यात्रियों ने बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों को अलग किया।वही जीआरपी को विवाद की सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस ने दोनों पक्षो को जबलपुर स्टेषन में उतारते हुए जीआरपी थाना ले गई है।वही महिला का कहना है की उसके पति गांव में शांत हो गए है उन्हें जाना बहुत जरूरी था उसके बावजूद उन्हें ट्रेन से उतार दिया गया। वही दोनो पक्षो की शिकायत पर जीआरपी थाना पुलिस ने मामले को विवेचना में लेते हुए जांच शुरू कर दी है ।
