जबलपुर में जन्मदिन में बहुत सारे केक काटने लूट की वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर लूट का किया खुलासा
जबलपुर के सिविल लाइन थानांतर्गत बीते दिनों ड्यूटी पर जा रहे टीईटी जितेन्द्र कुशवाहा औऱ एक अन्य मामले में मनोज कुशवाह को चाकू मारकर उनके साथ लूट करने वाले दो विधि विरुद्ध नाबालिगों सहित आरोपी अमन अहिरवार निवासी गोकलपुर को पतासाजी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से एक मोबाइल,एक्सिस वाहन और वारदात में प्रयुक्त चाकू जब्त करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह ने बताया की गिरफतार किये गए आरोपी अमन अहिरवार ने बताया की उनके साथी विधि विरुद्ध बालक का अगले महीने जन्मदिन आने वाला था।
जिसको लेकर तीनो ने जन्मदिन में बहुत सारे केक काटकर रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की प्लानिंग की।वही रुपियो को लेकर तीनो ने मिलकर लूट की योजना बनाई और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में टीईटी जितेंद्र कुशवाह और मनोज कुशवाह पर चाकू से हमला कर नगदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। जिन्हें मुखबिर और सीसीटीवी फुटेज के जरिये पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया है।
