जबलपुर में दिनदहाड़े डॉक्टर युवक की चाकू मार कर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सहसपुर के ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है जहां अज्ञात बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गए घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही का सबको पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है,
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक युवक का नाम डॉक्टर अभिषेक उर्फ महेंद्र साहू उम्र 27 साल बताया जा रहा है जो की पाटन थाना क्षेत्र का निवासी है जिसे अज्ञात आरोपियों ने चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है
