जबलपुर: पता पूछने पर किया चाकू से हमला, चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार

 जबलपुर: पता पूछने पर किया चाकू से हमला, चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार
SET News:
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली धनवंतरी नगर चौकी के परसवाड़ा क्षेत्र में 6 बदमाशों ने दो युवक पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, घटना में घायल हुआ युवक अपने दोस्त के साथ खाना खाने के बाद घर के बाहर टहलने के लिए निकला हुआ था इसी दौरान बाइक में आए बदमाशों ने पता पूछने की बात को लेकर चाकुओं से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया, घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मोहल्ले के ही शातिर बदमाश जहां इन बदमाशों ने दोनों युवकों पर हमला कर मौके से फरार हो गई घटना में घायल हुए युवक को गंभीर हालत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है,
घायल युवक को लेकर पहुंचे परिजन अस्पताल,
जहां मौके पर पहुंचे परिजनों ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि विकास चौधरी परसवाड़ा थाना संजीवनी नगर क्षेत्र का निवासी है जो घर के बाहर खाना खाकर परसवाड़ा नाले के पास बैठा हुआ जहा बेखौफ बदमाश सतपाल ठाकुर, शरद ठाकुर, सौरभ ठाकुर, सोनू बर्मन, इन बदमाशों ने पता पूछने की बात पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना में घायल युवक को इलाज के लिए परिजनों के द्वारा मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,
धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है नगर में शैलेन्द्र माझी उम्र 25 वर्ष निवासी श्याम नगर परसवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि मजदूरी करता है। मदनमहल जबलपुर से टाईल्स मार्बल का काम कर अपने साथी विक्की रजक के साथ अपने घर जा रहा था, परसवाड़ा नाले के पास पहुंचा जहॉ सतपाल ठाकुर, शरद ठाकुर, सौरभ ठाकुर, सोनू बर्मन, शराब पी रहे थे, चारों ने उसे रोका तो वह रूक गया एवं उससे शराब पीने के लिये रूपये मांगने लगे, रूपये देने से मना करने पर चारो हाथ मुक्को से मारपीट करने लगे उसके साथी विक्की रजक एवं विकास चौधरी बीच बचाव करने लगे तो सौरभ ठाकुर ने बीयर की बॉटल से हमला कर विकास के सिर मे चोट पहुचंा दी जहा चारो जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये
घटना में घायल हुए विकास चौधरी के साथ मारपीट कर उसे हाथ पेैर, चेहरे मे चोट चोट आने से पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा  296(ए), 115(2), 118(1),119(1), 351(3), 3(5) बीएनएस का मामला कर आरोपी सतपाल ठाकुर, शरद ठाकुर, सौरभ ठाकुर, सोनू बर्मन, को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

jabalpur reporter

Related post