जबलपुर: शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर प्राणघातक हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,
जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र अंतर्गत शराब के लिए पैसे नहीं देने पर 4 से 5 बदमाशों ने घर के बाहर टहल रहे दो लोगों पर चाकू और डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना को अंजाम देने वाली आरोपी मौके से फरार हो गए यह घायल हुए लोगों को इलाज के लिए परिजनों के द्वारा जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज डॉक्टर की निगरानी में किया जा रहा है घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है
गढ़ा थाना क्षेत्र के रहने बाले अभिनव काव उम्र 33 वर्ष निवासी एकता विहार रतननगर ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह इंजीनियरिंग का काम करता है शाम लगभग 7-30 बजे अपने साथी ज्ञानेन्द्र तिवारी के साथ बंशल जी के घर के पास खड़े होकर वार्तालाप कर रहा था लगभग 50 मीटर की दूर बिजली खम्बे के नीचे इंद्रा बस्ती निवासी कार्तिक सेन अपने साथी सौरभ समन, चीकू पटेल, साहिल के साथ झुण्ड बनाकर खडा था सुप्तेश्वर मंदिर की तरफ से उसके बड़े भाई अभिजीत काव और उनके मित्र सलभ शुक्ला टहलते हुये आ रहे थे अचानक वो कार्तिक सेन एवं कार्तिक सेन के दोस्तों के पास पहुॅचे, कार्तिक सेन बिना कारण के सलभ शुक्ला केा चांटा मार दिया और कार्तिक सेन तथा कार्तिक के साथ खड़े सौरभ समन, साहिल, चीकू पटेल, गाली गलौज करते हुये शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगे, उसके भाई अभिजीत काव और सलभ शुक्ला ने पैसे देने से मना किया तभी कार्तिक सेन ने चाकू निकालकर जान से मारने की नियत से हमलाकर सलभ शुक्ला को 3-4 बार मारकर कमर के नीचे चोट पहॅुचा दी उसके बड़े भाई अभिजीत काव बीच बचाव करने लगे तो सौरभ समन ने किसी ठोस बस्तु से हमलाकर उसके भाई अभिजीत काव को सिर में चोट पहुॅचा दी साहिल और चीकू पटेल भी हाथ मुक्कों से मारपीट किये तथा चारों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।
सलभ शुक्ला ने उसेे बताया कि टीशर्ट की जेब मेें लगभग 1 हजार रूपये रखे थे जो चारों छीनकर ले गये। उसने दोनों घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज छोड़ दिया था। रिपोर्ट पर धारा 296(बी) 311, 109(1), 351(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
